नरकटियागंज . बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी में एनडीए अभी से जुट गया है. एक ओर जहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का दौर जारी है. वही जदयू कार्यकर्ताओं को केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का संदेश दिया जा रहा है. रविवार को नगर अध्यक्ष रूपेश कुमार की अध्यक्षता में उनके आवास पर संपन्न बैठक को संबोधित करते हुए वाल्मीकिगनर लोक सभा के सांसद और जदयू के मुख्य सचेतक सुनील कुमार ने कहा कि 2025 के बिहार विधान सभा चुनाव में एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी. बिहार के विकास पुरुष नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे का चौतरफा विकास करने में एक बार फिर से सहायक होगी. सांसद श्री कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दिन रात काम किया जिसका परिणाम है कि आज बिहार का नाम पूरी इज्जत से देश और दुनिया में लिया जा रहा है. सासंद ने कहा कि अब बैठना नहीं है. एक एक कार्यककर्ता आम जनता को बताएं कि केन्द्र और राज्य सरकार उनके हित में क्या क्या कार्य कर रही है. पूरे राज्य में अमन चैन का माहौल कायम है. वही विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा और नरकटियागंज विधान सभा प्रभारी साकेत सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता बूथ स्तर पर संगठन को मजबुत करते हुए राज्य और केन्द्र सरकार के विकास व जन कल्याणकारी कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें. राज्य परिषद् सदस्य अनिल कुमार ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी देने वाला राज्य बिहार है. बैठक में सभी 25 वार्ड के अध्यक्ष और नगर कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे. बैठक को जदयू नेता अवधेश तिवाटी, देवनारायण राम, अखिलेश मणि तिवारी, अजय गुप्ता, शिषिर जायसवाल, अशोक ओझा, विनोद तिवारी, सुनील प्रसाद, राजन कुमार, नागेन्द्र दास, राजेन्द्र प्रसाद , नरेश श्रीवास्तव, दिलदार पासवान , देविका तिवारी, नीलम मिश्रा, रानी सिंह आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है