शातिर समीर को रिमांड पर लेगी कालीबाग थाने की पुलिस
बगहा में कथित रुप से पंचायत के दौरान गोली के शिकार शातिर समीर अंसारी को कालीबाग थाना की पुलिस रिमांड पर लेगी.
बेतिया. बगहा में कथित रुप से पंचायत के दौरान गोली के शिकार शातिर समीर अंसारी को कालीबाग थाना की पुलिस रिमांड पर लेगी. उसके विरुद्ध निगम पार्षद से रंगदारी मांगने व हत्या करने की धमकी देने की प्राथमिकी कालीबाग थाने में दर्ज की गई है. नगर के वार्ड नंबर एक के निगम पार्षद जोबैर आलम ने बगहा में हुयी घटना के पूर्व ही कालीबाग में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. समीर अंसारी फिलहाल मंडल कारा में न्यायिक अभिरक्षा में है. कालीबाग थानाध्यक्ष विवेक बालेंदु ने बताया कि मामले में समीर अंसारी को रिमांड पर लिया जाएगा. समीर अंसारी के खिलाफ पूर्व से ही रंगदारी, हत्या, ठगी, आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में कई मामले दर्ज हैं. वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है. विदित हो कि निगम पार्षद ने प्राथमिकी में बताया है कि एक भूखंड को लेकर उनकी समीर व उसके पिता मोबिन अंसारी से कहा सुनी हुई थी. इसे लेकर समीर अंसारी उनकी हत्या करने की फिराक में है. इसमें जमादार टोला के रहबर अंसारी उर्फ मुन्ना धमकाने वाले समीर का सहयोग कर रहा है. वार्ड पार्षद ने बताया है कि विगत 27 मई को वे अपने भतीजे की शादी में नरकटियागंज गए थे. उनके नरकटियागंज पहुंचने से पहले ही समीर, मुन्ना व अपने अन्य सहयोगियों के साथ वहां पहुंचकर उनकी खोजबीन कर रहा था. इसकी जानकारी होने पर वे किसी तरह छिपकर दूसरी गाड़ी से घर वापस लौटे. इतना ही नहीं समीर अंसारी नेपाली मोबाइल फोन नंबर से उनके जान पहचान वाले लोगों के व्हाट्सएप नंबर पर फोन करके जान से मारने की धमकी दे रहा है. वार्ड पार्षद ने बताया है कि समीर अंसारी के भय से लोग उनसे संपर्क तोड़ने लगे हैं और वे घर से नहीं निकल पा रहे हैं. नगर निगम में जाकर अपने कार्यों का भी निष्पादन नहीं कर पा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है