24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्तिमय माहौल में जय माता की गगनभेदी नारे से गूंजायमान रहा कलशयात्रा

प्रखंड के गोबरौरा पंचायत में आज धर्म की जय हो और अधर्म का नाश हो का नारा लगाती हुई करीब 1101 कन्याओं ने बागेश्वरी माता के प्रांगण से सिकरहना नदी पहुंची.

लौरिया. प्रखंड के गोबरौरा पंचायत में आज धर्म की जय हो और अधर्म का नाश हो का नारा लगाती हुई करीब 1101 कन्याओं ने बागेश्वरी माता के प्रांगण से सिकरहना नदी पहुंची. पूरे गाजे बाजे और भक्तों की भीड़ जलबोझी में शामिल रही. इसके बाद सभी लड़कियां सिकरहना नदी में विद्वान पंडित मनोज भारद्वाज के मंत्रोच्चारण के बाद जल भरी. वहीं भक्तों ने हरे राम हरे कृष्ण का नारा लगाते रहे. इससे भक्तिमय माहौल बना रहा. इसके बाद सभी लड़कियां जलभरकर कलश सर पर रखकर बागेश्वरी माता के प्रांगण में शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ करवाने के लिए पहुंची. जहां विधि विधान से कलश को स्थापित किया गया. इस दौरान जय श्रीराम के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. वहीं रास्ते में ग्राम के मुखिया संजय पाठक द्वारा यात्रा में शामिल कन्याओं के लिए शरबत, जूस, पेयजल की व्यवस्था गई थी. महायज्ञ समिति के अध्यक्ष विकास पटेल और सामाजिक कार्यकर्ता किशन मिश्रा ने बताया कि 9 से 18 मई तक महायज्ञ का आयोजन होगा. इसमें देवी-देवताओं की प्रतिमा, बड़े-बड़े झूला व खेल-तमाशा के साथ अयोध्या की रामलीला व कथावाचक का प्रवचन आकर्षण का केंद्र होगा. जिसमें ठाकुर जी अर्थात विष्णु भगवान और राम का कथा श्रोताओं को मंत्रमुग्ध भाव से सुनाया जाएगा. सनातन धर्म विश्व का सबसे पुराना धर्म है. हिंदुओं को सनातन धर्म से जोड़ना है और उन्हें यह बताना है कि वे अपने धर्म को जकड़कर रखें. वहीं ग्राम के मुखिया संजय पाठक ने बताया कि सनातन धर्म मनुष्य को धार्मिक प्रवृत्ति का बनाता और उसे हिंसा से बचने तथा अहिंसा का रास्ता अपनाने का कार्य करता. ईश्वर की आराधना करने से ही मनुष्य मोक्ष प्राप्त करता है. मौके पर यजमान अनुराग कुमार दुबे सपत्नीक रहे. वहीं कार्यकर्ताओं में विवेक कुमार, प्रवेश कुमार, अर्जुन यादव, गोपाल यादव, बलि यादव, केदार यादव, संदीप, करण यादव, सतन पटेल, गोलू वर्मा, अनमोल पांडेय, अप्पू श्रीवास्तव, राहुल सिंह, धनंजय पटेल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें