स्कूल में कूड़ेदान में मिला कट्टा
कुमारबाग थाना क्षेत्र के एक विद्यालय में विगत 21 अक्टूबर को आठवीं कक्षा में रखे कूड़ेदान से देसी पिस्टल बरामद किया गया है.
बेतिया. कुमारबाग थाना क्षेत्र के एक विद्यालय में विगत 21 अक्टूबर को आठवीं कक्षा में रखे कूड़ेदान से देसी पिस्टल बरामद किया गया है. कुमारबाग पुलिस ने पिस्टल जब्त कर लिया है. इस मामले में विद्यालय के प्राचार्य की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है. प्राचार्य ने पुलिस से बताया है कि दीपावली पर्व नजदीक होने के कारण कभी कभार कुछ विद्यार्थी परिसर में पटाखे फोड़ते हैं. 21 अक्टूबर को विद्यालय परिसर में पटाखे फोड़ने की आवाज सुनाई देने पर शिक्षकों की टीम द्वारा पटाखे की खोज के लिए विद्यार्थियों की बैग, वर्ग कक्ष आदि की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान कक्षा आठ में रखे कूड़ेदान में एक कट्टा मिला. शिक्षकों की टीम ने विद्यार्थियों से इस संबंध में पूछताछ किया, लेकिन यह पता नहीं चल सका कि कट्टा किसने लाया है. इस बावत कुमारबाग थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि कट्टा जब्त किया गया है. प्राचार्य के आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है