केजीएफ कबड्डी टीम ने बगहा को हराया

KGF Kabaddi team beats Bagaha

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 10:26 PM

बेतिया. जिला स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन जिरात मैदान में किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सूरज कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रामबालक यादव रहे. महासचिव आलोक कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का पहला मैच युवा कबड्डी क्लब बगहा एवं लैब ऑफ एजुकेशन कबड्डी टीम के बीच में खेला गया. इसमें युवा कबड्डी क्लब बगहा ने मैच को 30 अंकों से जीता. दूसरा मैच सुपर 7 एवं कुमार बाग कबड्डी टीम के बीच में खेला गया. जिसमें सुपर 7 कबड्डी टीम 7 अंक से मैच को जीता. तीसरा मैच केजीएफ कबड्डी टीम एवं युवा कबड्डी टीम बगहा के बीच में खेला गया. इसमें केजीएफ की टीम 25 अंको से मैच जीता. फाइनल मुकाबला केजीएफ कबड्डी टीम एवं सुपर सेवन के बीच खेला गया. इसमें सुपर सेवन ने 11 अंकों से मैच को जीता. समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में धीरज कुमार सचिन कुमार रहे. निर्णायक के रूप में अभिषेक कुमार, आलोक कुमार, विशाल, मोहित, आयुष एवं आकाश कुमार रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version