अगवा कर नाबालिगा के साथ दुष्कर्म, एक गिरफ्तार

मझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में कतिपय तत्वों ने एक किशोरी को अगवा कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 9:35 PM

बेतिया . मझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में कतिपय तत्वों ने एक किशोरी को अगवा कर लिया. बाद में उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. मामले में पीड़िता के पिता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि पीड़िता गुरुवार की रात करीब आठ बजे गांव से सटे नहर के समीप स्थित किराना दुकान में समान खरीदने गई थी. इसी दौरान पहले से घात लगाए तीन युवकों ने मिलकर उसे अगवा कर लिया. मुंह और हाथ बांधकर रात भर उसे सरेह में रखा. फिर टेंपो पर बैठाकर उसे दूसरे गांव में ले गए और वहां गन्ने के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया. पुलिस एक युवक सूरज मांझी द्वारा दुष्कर्म करने की बात कह कर रही है. जबकि गांव में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की चर्चा है. हालांकि मामले में पुलिस पीड़िता के पिता की शिकायत पर उसके गांव के सूरज मांझी, प्रेम मांझी, करण मांझी व सूरज मांझी के पिता मोहन मांझी तथा मां लालसा देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस मोहन मांझी को गिरफ्तार भी कर ली है. अन्य आरोपित फरार है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल जांच कराया है. न्यायालय में पीड़िता का बयान दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पिता ने एक पर दुष्कर्म करने व अन्य पर इसमें सहयोग करने का आरोप लगाया है. एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. लड़की का मेडिकल जांच कराया गया है. इस मामले की जांच हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version