बेतिया में अगवा कर जमीन लिखवायी, प्राथमिकी
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी स्थित एक राइस मिल से दिहाड़ी मजदूर को अगवा कर कार में बैठाकर ले जाने का मामला आया है.
-पिस्टल के बल पर अंगूठा लगवा व हस्ताक्षर कराकर छोड़ा – अपहरण का सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल बेतिया . मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी स्थित एक राइस मिल से दिहाड़ी मजदूर को अगवा कर कार में बैठाकर ले जाने का मामला आया है. हालांकि बाद में मजदूर को छोड़ दिया गया. इसका सीसीटीवी फुटेज भी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें हाथ में पिस्टल लिये एक शख्स पीड़ित को कार में बैठा रहा है. प्रभात खबर इस वायरल फुटेज की पुष्टि नहीं करता है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. एसडीपीओ सदर विवेक दीप ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आरोपित घर से फरार पाये गये हैं. पुलिस ने घटना में शामिल कार को जब्त कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया गया है. इसकी जांच करायी जा रही है. उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम मुफस्सिल थाने में महनागनी के शिवपूजन महतो ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में बेतिया के एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि अगवा कर जबरन भूमि लिखवाने के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में एसआइटी का गठन कर दिया गया है. रविवार को आरोपितों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी. घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन को जब्त कर लिया गया है. उसकी भी तकनीकी जांच करायी जा रही है. सभी आरोपी फरार पाये गये हैं. वरीय अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर न्यायालय से अग्रेतर कार्रवाई की अनुमति ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है