एक माह पूर्व जीजा संग फरार हुई अपहृता बरामद, अपहर्ता फरार

बीते 13 मई को अपने जीजा संग रहस्यमय ढंग से लापता हुई नाबालिग लड़की को बथवरिया थाना की पुलिस ने बुधवार को पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि थाना अंतर्गत विशुनपुरा गांव से बरामद कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 9:11 PM

बगहा. बीते 13 मई को अपने जीजा संग रहस्यमय ढंग से लापता हुई नाबालिग लड़की को बथवरिया थाना की पुलिस ने बुधवार को पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि थाना अंतर्गत विशुनपुरा गांव से बरामद कर लिया है. जबकि अपहर्ता फरार बताया जा रहा है. गौरतलब हो कि बथवरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की अपने जीजा के साथ बीते 13 मई को रहस्यमय ढंग से लापता हो गयी थी. जिसको लेकर फरार लड़की के परिजनों ने पूर्वी चंपारण अंतर्गत हरसिद्धि थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी साजिद आलम के विरुद्ध शादी की नीयत से अपहरण करने का आरोप लगा बथवरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था. अपहृता की परिजनों की मानें तो अपहर्ता साजिद आलम की शादी अपहृता की बड़ी बहन से हुई थी. जिससे चार संतान है. विगत 13 मई को साजिद अपने ससुराल से पत्नी को विदा करने के बहाने ससुराल आया था. आधी रात को पत्नी छोड़ साजिद आलम साली को लेकर फरार हो गया. जिसके बाद अपहृता के परिजनों ने बथवरिया थाना में साजिद आलम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था. इस संदर्भ में बथवरिया थाना के एसआई मुकेश कुमार ने बताया कि अपहृता को हरसिद्धि थाना के विशुनपुरा गांव से बरामद कर बुधवार को व्यवहार न्यायालय बगहा में 164 का फर्द बयान के लिए भेजा गया. साथ ही अपहर्ता के गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version