Loading election data...

भाजपा नेता के पोते का अपहरण, लॉकडाउन में घर से बाहर फंसे हैं अपहृत बच्चे के पिता

बेतिया: मधुबन के बहुआराभान वार्ड नंबर 10 से भाजपा नेता लक्ष्मण भगत के पोता चंद्रकांत कुमार (7) का सोमवार शाम अपहरण कर लिया गया. अपहरण के 24 घंटे बाद भी पता नहीं चल पाया है. मामले में भाजपा मंडल के सचिव लक्ष्मण भगत ने मंगलवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2020 10:20 AM

बेतिया: मधुबन के बहुआराभान वार्ड नंबर 10 से भाजपा नेता लक्ष्मण भगत के पोता चंद्रकांत कुमार (7) का सोमवार शाम अपहरण कर लिया गया. अपहरण के 24 घंटे बाद भी पता नहीं चल पाया है. मामले में भाजपा मंडल के सचिव लक्ष्मण भगत ने मंगलवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Also Read: शादी के 16 दिन बाद ही ससुराल से भागी दूल्हन, प्रेमी के साथ मिलकर खाया जहर, हालत नाजुक
लॉकडाउन के कारण परदेस में फंसे हुए हैं पिता

चंद्रकांत के पिता शिव कुमार प्रसाद फिलहाल लॉकडाउन के कारण परदेस में फंसे हुए हैं. आवेदन में बताया है कि उनका पोता शाम तक अपने घर के ही पास था, जिसे किसी ने जान मारने की नियत से अगवा कर लिया है. पुलिस से बच्चे की सकुशल बरामदगी के साथ दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर है चंद्रकांत

चंद्रकांत तीन भाई-बहन में दूसरे नंबर है. चंद्रकांत से बड़ी उसकी बहन किरण कुमारी 10 वर्ष की है, जिससे छोटा भी एक भाई रौशन कुमार पांच वर्ष का है. घटना के बाद अपहृत की मां ललिता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. आवेदक व ग्रामीणों के अनुसार उसकी गांव में भी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. इतने छोटे बच्चा अकेले कहीं जा भी नहीं सकता है. घटना से 24 घंटे बाद भी किसी की फिरौती के लिए फोन भी नहीं आया है, जिससे परिजन काफी भयभीत हो गये हैं.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version