बेतिया . मझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में कतिपय लोगों ने घर में घुसकर युवती का अपहरण कर लिया है. इस मामले में युवती के पिता ने मझौलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर विशंभरा निवासी रूपेश कुमार, सत्येंद्र पटेल, फरवा के पप्पू पटेल व नागिनी देवी के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी गई है. युवती के पिता ने पुलिस से बताया है कि वे लोग रात को खाना खाने के बाद घर में सो रहे थे. इस बीच आधी रात को रूपेश, सत्येंद्र व पप्पू पटेल हलवे हथियार से लैस होकर आए और दरवाजा खटखटाना लगे. दरवाजा खोलने के बाद जबरन घर में घुस गये. जान मारने की धमकी देते हुए उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया. अगले दिन सुबह ग्रामीणों के साथ वे आरोपितों के घर गए तो नागिनी देवी तरह-तरह की विवादित बात कहने लगी. युवती के पिता ने अपनी पुत्री के साथ अप्रिय घटना होने की आशंका जतायी है. पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है