नाबालिग का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस
शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग का शादी की नियत से बहला फुसला कर अपहरण कर लेन का मामला प्रकाश में आया है.
नरकटियागंज . शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग का शादी की नियत से बहला फुसला कर अपहरण कर लेन का मामला प्रकाश में आया है. नाबालिग के अपहरण को लेकर गांव में दो गुटों के बीच तनाव है. पंचायत के मुखिया अजीत कुमार उर्फ बाला दुबे ने पुलिस के वरीय पदाधिकारियो से शिकायत की है. वहीं मामले में नाबालिग की मां ने शिकारपुर थाना में आवेदन सौंपा है. इसमें पांच को आरोपित किया है. आरोप है कि आरोपी नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर कर उसका अपहरण कर लिये हैं. नाबालिग अपने साथ 35 हजार का आभूषण और एक लाख 45 हजार रुपये नगद घर से लेकर चली गई. नाबालिग के परिजन जब शिकायत करने आरोपी के घर गए तो पहले तो घरवाले नाबालिग को वापस लौटाने की बात कही लेकिन बाद में मुकर गए. नाबालिग की मां ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि उसके साथ गाली गलौज और मारपीट कर उसे भगा दिया गया. जब वह थाने में शिकायत करने की बात कही तो आरोपितों के रिश्तेदार शिकारपुर थाना के चौकीदार का पुत्र धौंस दिखाने लगा. उसने दरवाजे से भगाते हुए कहा कि थाने पुलिस के चक्कर में जाने से भी कुछ नहीं होगा. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है