महिला की हत्या कर शव को गंडक दियारा में फेंका

मझौलिया थाना क्षेत्र की एक महिला की हत्या कर पूर्वी चंपारण के चटिया दियारा में फेंक दिया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 8:54 PM
an image

बेतिया. मझौलिया थाना क्षेत्र की एक महिला की हत्या कर पूर्वी चंपारण के चटिया दियारा में फेंक दिया गया था. जिसे पुलिस ने बरामद करते हुए उसके हत्या के मामले में सास एवं देवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि पति फरार है. सदर एसडीपीओ 2 विवेक दीप ने बताया कि 19 जुलाई को मझौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी एक महिला ने थाने में पहुंचकर सूचना दी कि उसकी पतोहू राबड़ी देवी 35 वर्ष पति रामायण सहनी घर से लापता है. एक सास द्वारा बहू के लापता होने की सूचना देने के बाद पुलिस को संदेह हुआ. पुलिस ने इस मामले में लापता महिला राबड़ी देवी के मैके वालों को सूचना दी और बुलाया. राबड़ी के मैके वालों ने बताया कि राबड़ी देवी का अपने पति से अनबन था. वह बंगलूरु में काम करता है और न्यायालय में मेंटनेंस विवाद अभी लंबित है. इसके बाद पुलिस ने आसूचना संग्रह करते हुए राबड़ी के देवर रंजीत सहनी को पुलिस ने हिरासत में लिया. रंजीत से सख्ती से पूछने पर रंजीत ने पुलिस के सामने सच सच बयान दे दिया और जानकारी दी कि उसके भैया रामायण सहनी मोतिहारी आये और राबड़ी को फोनकर कहा कि तूम छपवा आ जाओ. वहां से जमीन खरीदने के लिए देखने जाना है और इसी बहाने बुलाकर दोनों भाई मिलकर उसे पूर्वी चंपारण के मलाही थाना क्षेत्र के गुंडक के चटिया दियारा में ले गये और वहीं पर गला दबाकर हत्या कर दी. रंजीत ने पुलिस को बताया कि मेंटनेंस के मामले से निपटने के लिए ही साजिश के तहत उसकी हत्या कर शव को वहीं छोड़ दिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि रंजीत के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर एवं उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पहुंचकर रविवार को महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और रंजीत एवं उसकी मां को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. रामायण सहनी के पुनः बंगलुरु भाग जाने की खबर है. पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए कर्नाटक पुलिस से सहयोगी लेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version