वन कर्मियों की आंखों में धूल झोंक कर राजा हुआ फरार

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में वन सुरक्षा में रखे गए चार हाथी मणिकंठा, द्रोणा, बालाजी और राजा तैनात है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 9:21 PM

वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में वन सुरक्षा में रखे गए चार हाथी मणिकंठा, द्रोणा, बालाजी और राजा तैनात है. जिसे जटाशंकर वन क्षेत्र के कौलेश्वर मंदिर के समीप बने हाथी शाला में रखा जाता है. जिसे हर रोज वन क्षेत्र भ्रमण के लिए ले जाया जाता है. इसी क्रम में बुधवार की सुबह राजा हाथी महावत को धोखा देकर फरार हो गया. जिसकी सूचना वन विभाग को मिलते ही हड़कंप मच गयी. हाथी के भागने की सूचना मिलते ही रेंजर राजकुमार पासवान, फील्ड बायोलॉजिस्ट सौरभ वर्मा मौके पर पहुंच वन कर्मियों के साथ खुद ही हाथी की तलाश में जुट गए. पंचनाला के जंगल से पकड़ा गया राजा: वन कर्मियों की तत्परता और कठिन परिश्रम से हाथी को वीटीआर स्थित पंचनाला के जंगल से ढूंढ लिया गया. इसकी जानकारी देते हुए रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि राजा हाथी स्वभाव से थोड़ा शरारती है. जो वन भ्रमण के दौरान अपने काफिले को छोड़ कर भाग गया था. जिसे वन कर्मियों के सूझबूझ से पंचनाला के जंगल से पकड़ कर हाथी शाला में सुरक्षित पहुंचा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version