भूमि विवाद में चाकूबाजी, दो भतीजे घायल, चाचा गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के जिरीया गांव में सोमवार को दो सगे भाइयों में चल रहे भूमि विवाद में बात बढ़ गई और चाकूबाजी में दो युवक सगे भाई घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 8:55 PM

लौरिया. थाना क्षेत्र के जिरीया गांव में सोमवार को दो सगे भाइयों में चल रहे भूमि विवाद में बात बढ़ गई और चाकूबाजी में दो युवक सगे भाई घायल हो गये. इस दौरान परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया लाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा उपरांत गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया है. इस बीच पुलिस ने मामले में तत्परता बरतते हुए आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया. घायल की पहचान लौरिया थाने के जीरिया गांव के सुनील पांडेय के पुत्र विशाल पांडेय एवं सचिन पांडेय के रूप में हुई. दोनों में विशाल को गर्दन एवं सचिन को सर में चाकू लगी है. वहीं इस मामले में लौरिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक को हिरासत में लिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि घायल के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और इसमें कन्हैया पांडेय को गिरफ्तार किया गया है. उन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. पुलिस लगातार गश्त कर रही है. विधि व्यवस्था संधारण सर्वोच्च प्राथमिकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version