टेंपो की ठोकर से मजदूर की मौत, हुआ पोस्टमार्टम

बेतिया सरिसवा मुख्य मार्ग स्थित बारी टोला में सोमवार की रात टेम्पो की ठोकर लगने से अधेड़ की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 8:13 PM

बेतिया. बेतिया सरिसवा मुख्य मार्ग स्थित बारी टोला में सोमवार की रात टेम्पो की ठोकर लगने से अधेड़ की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारी टोला वार्ड 33 निवासी स्व. सिघाड़ी महतो के पुत्र शिवनंदन महतो (50) के रूप में हुई है.

अस्पताल ओपी प्रभारी राम कुमार पासवान ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कार्रवाई के लिए संबंधित थाना को रिपोर्ट भेज दिया जाएगा. इधर पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर उपस्थित मृतक के छोटे पुत्र दिलीप कुमार (26) ने बताया कि उसके पिता नेपाल में चिरान मशीन में मजदूरी करते थे. विगत तीन माह पूर्व घर लौटे थे. उसने बताया कि वे तीन भाई राज कुमार, अजय कुमार, दिलीप कुमार हैं. जबकि, दो बहन मीना देवी व मोनी देवी है. दोनों बहनों की शादी हो गई है. घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है. जबकि, मां शारदा देवी का रो-रोकर बुरा हाल हैं. उसने बताया कि घटना सोमवार शाम करीब 7:30 बजे की है. उसके पिता खाना खाकर दरवाजे पर खड़े थे. इस बीच गांव के ही सोनेलाल, पूरब की दिशा में तेज रफ्तार में टेंपो चलाकर आ रहे थे. टेंपो अनियंत्रित होने के कारण उसके पिता टेंपो की चपेट में आ गए. मौके पर ही टेम्पो सहित चालक को पकड़ लिया तथा जख्मी हालत उसके पिता शिवनंदन महतो को आनन-फानन में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version