पंजाब में लिफ्ट से गिर मजदूर की मौत
सुखलही निवासी बबलू पटेल के पुत्र अविनाश कुमार (19 वर्ष ) की पंजाब के मोरिंडा में लिफ्ट से गिरने से मौत हो गयी.
मैनाटांड़. सुखलही निवासी बबलू पटेल के पुत्र अविनाश कुमार (19 वर्ष ) की पंजाब के मोरिंडा में लिफ्ट से गिरने से मौत हो गयी. घटना शनिवार की है. अविनाश कुमार नौकरी करने दो महीने पहले पंजाब गया था. वह मकान निर्माण में काम करता था. शनिवार को अवनीश निर्माण सामग्री को ले जाने वाली लिफ्ट से पांचवीं मंजिल से लिफ्ट सहित गिर गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. उसके साथियों ने सूचना उसके घर वालों को दी. सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया. पिता बबलू पटेल, माता रमिता देवी और एक छोटा भाई का रो- रोकर बुरा हाल है. अविनाश का शव पंजाब से चल दिया है. शव को सोमवार को आने की संभावना है. मुखिया प्रतिनिधि यशवंत कुमार, अमरेश पटेल, नीरज कुमार आदि ने मृतक अविनाश कुमार के परिजनों को उचित मुआवजा की मांग जिला प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है