13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवासी मजदूर की बिजली करंट से हरियाणा में मौत, कोहराम

स्थानीय थाना क्षेत्र के मैनाटांड़ निवासी मनोज यादव के पुत्र सुंदर कुमार (20 वर्ष ) का हरियाणा के गुड़गांव में करंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी है.

मैनाटांड़. स्थानीय थाना क्षेत्र के मैनाटांड़ निवासी मनोज यादव के पुत्र सुंदर कुमार (20 वर्ष ) का हरियाणा के गुड़गांव में करंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी है. घटना रविवार की शाम की है. मिली जानकारी के अनुसार मैनाटांड़ गांव निवासी मनोज यादव का पुत्र सुंदर कुमार जीविकोपार्जन के लिए दस महीने पूर्व हरियाणा के गुड़गांव गया हुआ था. घर के परिवार के सुनहरे भविष्य को संवारने को लेकर वह गुड़गांव के सुल्तानपुर फाटक में बेल्डिंग मिस्त्री का काम करता था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. रविवार की शाम को सुंदर कुमार काम करने के दौरान ही करंट की चपेट में आ गया. साथ में काम कर रहे अन्य साथियों के द्वारा उसे पास के अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया. जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. साथ में रह रहे सुंदर कुमार के चाचा भूटन यादव और भाई नीपू कुमार भी खबर सुनकर अस्पताल पहुंचे. साथ ही घटना की सूचना घरवालों को भी दिया. खबर मिलते ही मैनाटांड़ में रह रहे मृतक सुंदर कुमार के पिता मनोज यादव, माता प्रेमशिला देवी, भाई पप्पू कुमार, बहन शोभा कुमारी सहित परिवार के अन्य सदस्यों में भी कोहराम मच गया. परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. इधर सूचना मिलते ही वार्ड सदस्य मंसूर मियां, राजन राम, साहेब राम, चंद्रिका साह, रामबाबू प्रसाद, जोखन प्रसाद सहित काफी संख्या में गांव वाले भी मृतक के घर पहुंचे. रोते बिलखते परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया. गांव वालों ने बताया कि सुंदर कुमार के असमय मर जाने से उसके घर के सदस्यों पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक सुंदर कुमार के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें