सत्ता का रोज सपना देख रहे लालू, पर एकजुट है एनडीए: दिलीप जायसवाल
आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में 225 सीट जीतने के लक्ष्य के साथ बुधवार को एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू हो गया.
बेतिया/बगहा: आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में 225 सीट जीतने के लक्ष्य के साथ बुधवार को एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू हो गया. बगहा के बबुई टोला मैदान व बेतिया के महाराजा स्टेडियम में आयोजित सम्मेलन में पहुंचे एनडीए घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों ने एकजुटता प्रदर्शित की. 225 सीट जीतने का शंखनाद किया.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए में चट्टानी एकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की चिंता करते हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है. काफी पहले बिहार में लालटेन जलती थी, लेकिन लालटेन अब टूट गयी है. नीतीश की बिजली से बिहार जगमग कर रहा है. बिहार चौमुखी विकास की ओर अग्रसर है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लालू प्रसाद रोज सत्ता का सपना देखते हैं, लेकिन मैं कहता हूं लालू जी अब इंतजार मत करें, क्योंकि पांचों दल के नेता एकजुट और काफी मजबूत हैं. उन्होंने लोगों से आने वाले चुनाव में एनडीए का हाथ मजबूत करने और मजबूत सरकार बनाने का अपील की.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि राजद के 19 वर्ष शासन काल में बिहार गर्त में चला गया था. नीतीश कुमार ने बिहार का चौमुखी विकास किया. सभी क्षेत्र में क्रांति आयी. समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचा. सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था हुई. रोजगार का सृजन किया गया. नीतीश और पीएम मोदी के नेतृत्व में सबका विकास हो रहा है. उप चुनाव ने साबित कर दिया है कि मोदी और नीतीश का कोई विकल्प नहीं है. एनडीए के घटक दल बंद मुट्ठी की तरह एक है.
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी ने कहा कि एनडीए के सभी घटक दल के कार्यकर्ता दलगत आधार से ऊपर उठकर एनडीए के कार्यकर्ता है. सभी कार्यकर्ताओं सैनिक की तरह काम करेंगे. बिहार में एक बार फिर एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार तरक्की कर रहा है. 2025 के चुनाव में एनडीए 225 सीट जीतेगी. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. दिल्ली के चुनाव में विपक्ष अलग-अलग राग अलाप रहा है. आधी आबादी की ताकत एनडीए के साथ है. हम के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि एनडीए के नेतृत्व में एक कारवां चला है. पहले बिहार में स्कूल-कॉलेज नहीं था, सड़क की हालत खराब थी, नहरों में पानी नहीं था, बिहार में गुंडा राज था, लेकिन नीतीश की सरकार में बिहार में माहौल बदला, सुशासन का राज कायम हुआ. सम्मेलन में जिले के प्रभारी मंत्री जनक राम, केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश दूबे, पशुपालन मंत्री रेणु देवी, सांसद डॉ संजय जायसवाल, वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार समेत एनडीए के सभी विधायक, विधान पार्षद व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है