कार व बाइक की टक्कर में बुझ गया घर का इकलौता चिराग, परिजनों में मचा कोहराम
कार व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में इंजीनियरिंग फाइनल ईयर के छात्र की मौत हो गयी.
बगहा. कार व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में इंजीनियरिंग फाइनल ईयर के छात्र की मौत हो गयी. उक्त घटना रविवार की देर शाम एन एच 727 बगहा-बेतिया मुख्य मार्ग पर टेंगरहा पुल के समीप की है. मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के छोटकीपट्टी-बड़गांव निवासी सुनील कुमार सिंह का 21 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार सिंह कोटा में इंजीनियरिंग फाइनल ईयर का छात्र था. जो बीते रविवार की शाम बाइक से टेंगरहा पुल के पास गन्ने की का खेत देखने गया था. खेत देखकर घर लौटने के दौरान टेंगरहा पुल के समीप तेज गति से आ रही एक कार से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ. विद्यानंद पाल ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. परिजनों द्वारा जीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही घायल युवक की मौत हो गयी. इस घटना के बाद कार चालक घटनास्थल पर ही कार को छोड़ फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक व कार को जब्त कर लिया है.
अपने पिता का इकलौता पुत्र था अंकित
गौरतलब हो कि अंकित कोटा में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. वह इंजीनियरिंग फाइनल ईयर का छात्र था. छुट्टी पर वह अपने घर छोटकीपट्टी-बड़गांव आया था. इसी दौरान रविवार की देर से खेत घूमने चला गया. जहां से लौटने के दौरान कार की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गयी. परिजनों की मानें तो अंकित छुट्टी पूरा कर सोमवार को पुन: कोटा जाने वाला था. अंकित अपने पिता का इकलौता पुत्र था. उसकी मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वही अंकित की मां और छोटी बहन का रो रो-कर बुरा हाल है. वे सुध बुध खो चुकी है. पिता भी बदहवास हालत में है. वही गांव में मातम पसरा हुआ है.बोले प्रभारी थानाध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है