मनुआपुल-तमकुही राज एनएच के निर्माण में अधिग्रहित होगी 162 हेक्टेयर भूमि
जिले के एनएच-727 एए सड़क निर्माण को लेकर 1991 रैयतों की 162.03488 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी.
बेतिया. जिले के एनएच-727 एए सड़क निर्माण को लेकर 1991 रैयतों की 162.03488 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी. एलाइमेंट में अब किसी तरह का परिवर्तन भी होगा. इस सड़क निर्माण को लेकर जिला भू-अर्जन विभाग की ओर से पहल तेज कर दी गई है. इसी कड़ी में सड़क की थ्री डी की स्वीकृति को लेकर आरो ऑफिस को प्रस्ताव भेजा गया है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि थ्री डी प्रस्ताव की स्वीकृति मिलने के बाद सड़क निर्माण के लिए चिन्हित भूमि का अधिग्रहण शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मनुआपुल से उत्तर प्रदेश के तमकुही राज तक होने वाली इस सड़क के निर्माण के लिए 17 मौजा यानि गांव की चिन्हित भूमि अधिग्रहित की जाएगी. जिन मौजा की भूमि चिन्हित की गई है, उसमें गुरवलिया विश्वास, तुरहापट्टी, भरपटिया, पटजिरवा, श्रीनगर, भगवानपुर, ठकराहां आदि शामिल हैं. उन्होंने बताया कि अधियाची एजेंसी यानी एनएच से अधियाचना मिलने के साथ भू-अर्जन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए पहले सडक निर्माण में पड़ने वाली जमीनों से संबंधित सूचना प्रकाशित की जाएगी. भू-स्वामियों को बाजार मूल्य से चार गुना दर पर भुगतान किया जाएगा. इस सड़क के निर्माण हो जाने के बाद जिले से उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों का यहां से सीधा जुड़ाव हो जाएगा. इसका असर यहां के सामाजिक, आर्थिक एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में पड़ेगा. —————- 29.22 किलोमीटर लंबी सड़क का होना है निर्माण मनुआपुल एवं तमकुही राज के बीच एनएच 727 एए सड़क की कुल लंबाई 29.22 किलोमीटर होगी. इसमें 27.18 किलोमीटर लंबी सड़क बिहार में तथा 2.04 किलोमीटर उत्तर प्रदेश में बनेगी. सड़क का निर्माण मनुआपुल से लेकर पखनाहा, पटजिरवा, पिपराघाट होते हुए सेवरही से होकर किया जाएगा. यह उत्तर प्रदेश के तमकुही राज एनएच-730 से यह सड़क जुडेगी. इस दौरान गंडक नदी पर पुल का भी निर्माण होगा. लंबाई 11.24 किलोमीटर होगी. इस सड़क के बन जाने से उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच दूरी काफी कम होगी. उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले में स्थित एनएच 730 से यह सड़क जुड़ेगी. —————— निर्माण को लेकर हाल में तीन हजार करोड़ स्वीकृत निर्माण को लेकर हाल में ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार की बैठक बेतिया में हुई है, जिसमें तीन हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है. राशि की स्वीकृति मिलने के बाद अब जिला भू अर्जन विभाग को निर्माण एजेंसी की अधियाचना की प्रतीक्षा है. मनुआपुल से लेकर यूपी के सेवहरही तक बनने वाली यह सड़क बेहद महत्वपूर्ण है. बेतिया से तमकुहीराज जाने में अभी 160 किलोमीटर की दूरी तय करने में पांच से छह घंटे का समय लग जाता है. इस सड़क का निर्माण होने से तमकुही राज दूरी मात्र 40 किलोमीटर रह जायेगी. यह दूरी एक घंटे में पूरी की जा सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है