ठकराहा (पंच). गोपालगंज में प्रेमिका और मां की आत्महत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है. आशीष मिश्रा ने अपनी बहन के प्रेमी के घरवालों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने खाने में जहर देकर उसकी बहन और मां की हत्या कर दी है. इस मामले में आशीष मिश्रा ने कुचायकोट थाने में लिखित आवेदन दिया है. इसके आलोक में पुलिस प्रेमी सूरज, उसके पिता हरेंद्र मिश्र,बड़े भाई लक्ष्मीकांत और मां इंदु देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है. आशीष मिश्रा ने आरोप लगाया है कि सूरज मिश्रा और उसके परिजनों ने दहेज को लेकर मां-बेटी को खाने में जहर देकर मार दिया. दोनों के बीच तीन वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों परिवारों ने शादी के लिए सहमति दे दी थी. सूरज मिश्रा के परिजनों ने दहेज की मांग बढ़ा दी. आशीष मिश्रा ने बताया कि उनके परिवार ने सूरज मिश्रा के परिजनों को लगभग तीन लाख रुपये का दहेज दिया था. वह छह लाख रुपये की मांग कर रहे थे. शादी की तारीख निर्धारित करने के लिए सूरज के परिवार वाले मेरी मां और बहन को अपने घर बुलाये थे.
इधर पोस्टमार्टम के बाद कुचायकोट पुलिस ने दोनों के शवों को ससुर पंचा मिश्रा और छोटे बेटे आशीष मिश्रा को सौंप दिया. शुक्रवार को देर शाम प्रेमी के गांव में ही मां-बेटी का अंतिम संस्कार किया गया. बेटे आशीष मिश्रा ने दोनों को मुखाग्नि दी. कुचायकोट थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पीड़ित आशीष मिश्रा के आवेदन के आलोक में चार नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. लोगों की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है