11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम चंपारण के गाइड के रूप में जनोपयोगी व संग्रहणीय पुस्तक है प्रभात खबर का ””””””””मैं हूं बेतिया””””””””: डीएम

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभात खबर का ''''मैं हूं बेतिया'''' पुस्तक पश्चिम चंपारण के गाइड के रूप में जनोपयोगी व संग्रहणीय अंक है.

– मैं हूं बेतिया पुस्तक का जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने किया लोकार्पण, पाठकों तक अखबार के साथ पहुंचेंगा आज – पश्चिम चंपारण की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहरों को पुस्तक में समेटने का किया गया प्रयास – एडीएम, एसडीएम व अन्य अधिकारियों ने भी पुस्तक को सराहा, बोले- इसके अध्ययन से जिले को जानने का मिलेगा मौका बेतिया . प्रभात खबर की ओर से प्रस्तुत पुस्तक मैं हूं बेतिया का लोकार्पण रविवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने किया. लोकार्पण समारोह में डीएम के साथ अपर जिलाधिकारी राजीव कुमार सिंह, एडीएम विभागीय जांच कुमार रविंद्र, एडीएम लोक शिकायत अनिल कुमार सिन्हा, एडीएम आपदा प्रबंधन रामानुज सिंह, सदर एसडीएम डॉ विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता सुजीत कुमार भी मौजूद रहे. डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने इस पुस्तक की सराहना की. कहा कि इस पुस्तक में पश्चिम चंपारण की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहरों को समेटने का बेहतर प्रयास किया गया है. पुस्तक की रूपरेखा के लिए डीएम दिनेश कुमार राय ने जहां तारीफ की. वहीं प्रभात खबर की टीम को भी उन्होंने बधाई दिया. समाचार पत्र के साथ इस पुस्तक के निशुल्क वितरण को डीएम ने सराहनीय बताया. उन्होंने कहा कि सूचनाओं की भीड़ में हमारे आसपास की महत्वपूर्ण जानकारियां दबी रह जाती हैं. ऐसे में पुस्तक के रूप में पश्चिम चंपारण जिले से जुड़ी जानकारियों का संकलन संग्रह योग्य है. इससे आमजनों को जहां एक तरफ सकारात्मक जानकारियां मिलेंगी. वहीं दूसरी तरफ समाज में पत्रकारिता का योगदान भी बढ़ेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभात खबर का ””””””””मैं हूं बेतिया”””””””” पुस्तक पश्चिम चंपारण के गाइड के रूप में जनोपयोगी व संग्रहणीय अंक है. खासकर पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इससे खासा मदद मिलेगी. एडीएम राजीव कुमार सिंह ने कहा कि पुस्तक में जिले के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहरों के साथ-साथ रेलवे समय सारण, टेलीफोन डायरेक्ट्री इसे अत्यंत उपयोगी बनाता है. एडीएम कुमार रविंद्र ने इस पुस्तक को समाज के सभी वर्गों के पाठकों के लिए लाभदायक बताया और कहा कि इस पुस्तक में व्यवसायिक केंद्रों से लेकर सामाजिक, धार्मिक, पौराणिक व शैक्षणिक केंद्रों से जुड़ी जानकारियां पुस्तक में समावेश किया गया है. एडीएम अनिल कुमार सिन्हा व रामानुज सिंह ने कहा कि इस पुस्तक से चंपारण के पर्यटन को मदद मिलेगी. इससे पर्यटन बढ़ेगा और लोगों को यहां की संस्कृति, दर्शनीय स्थलों से रूबरू होने का मौका मिलेगा. एसडीएम डॉ विनोद कुमार ने कि प्रभात खबर शुरू से ही सामाजिक सारोकार से जुड़े कार्यों को करता है. इस तरह के पुस्तक का निशुल्क वितरण करना सराहनीय कदम है. मौके पर ओएसडी सुजीत कुमार, कलेक्ट्रेट के वरीय सहायक चंदन कुमार झा समेत अन्य मौजूद रहे. जिले की महत्वपूर्ण जानकारियां हैं संकलित प्रभात खबर के मैं हूं बेतिया पुस्तक में जिले की संस्कृति, इतिहास, प्राकृतिक संसाधन, वास्तुकला, सामाजिक समरसता, ऐतिहासिक स्थल, टेलीफोन डायरेक्ट्री, रेलवे समय सारणी समेत कई महत्वपूर्ण सूचनाओं को समेटने का प्रयास किया गया है. बेतिया जिले के परिचय से शुरूआत करते हुए वाल्मीकिनगर पर्यटन, बेतियाराज, मीना बाजार, मर्चा चिउड़ा, चंपारण स्वतंत्रता आंदोलन, बुद्ध से जुड़े स्थल, वन्य और पर्यावरण, स्टार्टअप जोन, खेती एवं कृषि, शिक्षा व चिकित्सा, व्यापार, पुश्तैनी कला, खेलकूद समेत अन्य बिन्दुओं पर सारगर्भित लेख प्रस्तुत किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें