11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूर हो 800 व्यवसायियों के लीज का मुद्दा, सोआ बाबू चौक पर जांच के नाम पर बंद हो उत्पीड़न

प्रभात खबर की ओर से मतदाता जागरूकता को लेकर चलाये जा रहे वोट करें, देश गढ़ अभियान के क्रम में सोमवार को शहर के व्यवसायियों के साथ संवाद कार्यक्रम हुआ.

बेतिया. प्रभात खबर की ओर से मतदाता जागरूकता को लेकर चलाये जा रहे वोट करें, देश गढ़ अभियान के क्रम में सोमवार को शहर के व्यवसायियों के साथ संवाद कार्यक्रम हुआ. इस दौरान जहां व्यवसायियों ने वोटर जागरूकता को लेकर बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही, वहीं अपनी समस्याओं पर भी खुलकर बात किया. इसमें लीज का लंबित मामला, सोआ बाबू चौक पर पुलिस चेकिंग मुख्य रूप से छाया रहा. व्यवसायियों ने कहा कि हमारी समस्याओं पर जिला प्रशासन को ध्यान देना चाहिए. बताया गया कि शहर के ऐतिहासिक मीना बाजार के करीब सात हजार दुकानों में सिर्फ छोटा रमना में लगभग 800 दुकान संचालित हैं. लेकिन 1936 में बेतिया राज से हस्तांतरित छोटा रमना की भूमि को सरकार ने खास महाल में कैबिनेट से पास तो किया, लेकिन आज तक इन दुकानदारों से आवेदन दिये जाने के बाद भी लीज की प्रक्रिया पूरा नहीं हो सका है और आज भी यह मामला अधर में लटका हुआ है. हद तो यह कि यहां के दुकानदारों की इस समस्या समेत अन्य कई गंभीर समस्याओं के समाधान की दिशा में किसी स्तर से दिलचस्पी लेकर कोई पहल नहीं की जा सकी. इससे व्यवसायियों ने कड़ा रोष जताया. दुकानदारों की मुख्य समस्याओं में साफ-सफाई, सड़क, नाला, सुरक्षा, लाइट, सोआ बाबू चौक पर हर समय जाम, नो इंट्री कानून को धता बताते दोपहर के समय बड़े वाहनों का बाजार में प्रवेश और बड़ा रमना के स्टेडियम से जुड़े उतरी मुख्य सड़क पर ही नाजायज मछली बाजार स्थापित करने, नल जल, शौचालय व मूत्रालय जैसी अन्य समस्यायें शामिल हैं. —————- दो बूथों को गोद लेकर जागरूकता अभियान चलाएंगे व्यवसायी प्रभात खबर की ओर से चलाये गये मतदाता जागरूकता अभियान वोट करें देश गढ़े के तहत वोट का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर संकल्प जताते हुए छोटा रमना व्यवसायी संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि वे लोग मतदाताओं को विभिन्न तरह से जागरूक करेंगे. इसके लिए वे प्राथमिकता के साथ शहर के दो बूथों को गोद लेंगे और वहां के मतदाता अधिक से अधिक वोट करें. इसके लिए उन्हें जागरूक करेंगे. जरूरत पड़ी तो वे बूथों के निकट वाले निवासियों से संपर्क कर उन्हें सबसे पहले वोट करने के लिए प्रेरित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें