पिपरासी. स्थानीय प्रखंड स्थित पिपरासी रेता गांव के साथ सीमावर्ती यूपी के खैरा टोला गांव में पिछले एक पखवाड़े से तेंदुए की चहलकदमी जारी है. इस दौरान पिपरासी रेत गांव में तेंदुए ने दो बकरियों का शिकार भी किया था. वहीं यूपी क्षेत्र में भी तेंदुए की चहलकदमी के किसान सहमे हुए है. जिस कारण खेती कार्य प्रभावित हो रही है. इसको ले किसान परेशान है. कारण गन्ना छिलाई के साथ बुवाई का समय चल रहा है. और तेंदुआ के डर से लोग खेतों में जाने से डर रहे है. वहीं पिपरासी रेता में दो बकरियों के शिकार के बाद किसान रात में जग कर घरों की रखवाली कर रहे है. इसको देखते हुए स्थानीय वन विभाग की टीम के साथ यूपी के वन विभाग की टीम अपने अपने क्षेत्र में तेंदुए के रेस्क्यू के लिए लगे हुए है. इसको ले दोनों राज्यों के वन विभाग की टीम पिंजड़ा लगा कर रेस्क्यू में लगी हुई है. लेकिन अभी भी वन विभाग के हाथ खाली है. स्थानीय रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि टाइगर ट्रेकर सर्वेंद्र यादव के देखरेख में पिपरासी रेत में पिंजरा लगाया गया है. बीती रात बकरी बांधी गई थी. लेकिन तेंदुए का कोई मूवमेंट नहीं मिला. आज भी पिंजरे में तेंदुए के रेस्क्यू के लिए बकरी बांधी जाएगी. वहीं जब तक तेंदुए का रेस्क्यू नहीं हो जाता आम लोगों से सचेत रहने की सलाह दी गई है. वह यूपी सीमा में भी यूपी के वन विभाग की टीम द्वारा तेंदुए के रेस्क्यू के लिए पिंजरा लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है