रामनगर गुदगुदी में तेंदुए ने किया बछड़े का किया शिकार

वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष के चिउटहा जंगल से बाहर आकर एक तेंदुआ शुक्रवार की रात रामनगर के गुदगुदी गांव में घुस गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 9:08 PM
an image

रामनगर. वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष के चिउटहा जंगल से बाहर आकर एक तेंदुआ शुक्रवार की रात रामनगर के गुदगुदी गांव में घुस गया. वहां के किसान प्रभू यादव के गौशाला में एक बछड़े का शिकार कर लिया. घटना की सूचना पाकर वहां के ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है. मिली सूचना अनुसार किसान प्रभू यादव के पालतू पशु घर के समीप स्थित गौशाला में बांधे गए थे.इसी बीच भनक पाकर एक तेंदुआ गौशाला में घुस गया. वहां उसने बछड़े का शिकार कर लिया.उक्त बछड़े के चिल्लाने की आवाज सुनकर गृहस्वामी ने आकर देखा. तो गौशाला में उसका बछड़ा मरा हुआ पड़ा था. ग्रामीणों की भीड़ सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई.आनन फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना चिउटहा वन विभाग को दिया. जहां से पहुंचे वन कर्मियों ने पगमार्क की जांच की. बताया कि मौके से तेंदुआ के पगमार्क मिले है.इस संबंध में मौके पर मौजूद वनपाल ने बताया कि गुदगुदी गांव में तेंदुए के पगमार्क मिले है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version