पिपरासी. स्थानीय प्रखंड स्थित पिपरासी पंचायत के पिपरासी रेता गांव में सोमवार की रात तेंदुआ ने एक बकरी को मार डाला. इस तरह एक सप्ताह के अंदर तेंदुआ ने दो बकरियों का शिकार बथान में घुस कर दिया है. इसको लेकर गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीण मोहन यादव, लक्ष्मी बैठा, दहारी यादव, कन्हैया यादव, बलदेव साहनी आदि ने बताया कि सोमवार की रात सभी गांव वाले भोजन कर सो गए थे. रात के करीब 12 बजे तेंदुआ गांव में आया और नथुनी बीन के पशु बांधने वाले घर में घुस गया और बकरी को मार डाला. सुबह जब घर के लोग जगे तो बकरी मृत पड़ी थी. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले सप्ताह गुरुवार की रात को भी इसी गांव के कन्हैया यादव के बथान में तेंदुआ ने घुस कर एक बकरी को मार डाला था. उस समय टाइगर टेकर सर्वेंद्र यादव के नेतृत्व में वन कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर जांच किया था. उस समय तेंदुआ ने पग मार्क भी मिले थे. लेकिन वन कर्मियों ने तेंदुआ के जंगल के तरफ लौट जाने की बात कह लोगों को शांत किया था. लेकिन एक सप्ताह के अंदर दोबारा ऐसी घटना ने लोगों में दहशत का साथ आक्रोश भर दिया है. कारण कि अगर किसी व्यक्ति को तेंदुआ कही हमला कर नुकसान पहुंचा दे तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. ग्रामीणों ने मांग किया कि वन विभाग के तरफ से तेंदुआ को पकड़ने की सार्थक पहल करनी चाहिए. वहीं प्रमुख प्रतिनिधि मंजेश साहनी ने बताया कि उनके द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गयी है. वहीं रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि वन कर्मियों को मौके पर भेजा गया है. अगर जरूरत पड़ी तो पिंजरा भेज कर रेस्क्यू कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है