12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाल्मीकि नगर मदनपुर स्टेट हाइवे के किनारे आराम फरमाते दिखा तेंदुआ

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के बीचोंबीच वाल्मीकिनगर बगहा मुख्य मार्ग पर भजनी कुट्टी के समीप एक तेंदुआ आराम फरमाते देखा गया.

हरनाटांड़. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के बीचोंबीच वाल्मीकिनगर बगहा मुख्य मार्ग पर भजनी कुट्टी के समीप एक तेंदुआ आराम फरमाते देखा गया. बगहा से वाल्मीकीनगर जा रहे पर्यटकों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है कि तेंदुआ सड़क किनारे खुली हवा में पेड़ के नीचे आराम फरमा रहा है. बता दें कि घने जंगल से निकल कर कई दफा वन्य जीव सड़क किनारे या रिहायशी इलाकों में चहलकदमी करने लगते हैं. खासकर जब वातावरण बिलकुल शांत हो तब वन्य जीव आराम फरमाने के लिए खुली हवा का सहारा लेता है और सड़क किनारे दिख जाता है. पर्यटक दीपक कुमार बुधवार की रात 11 बजे उनका पूरा परिवार वाल्मीकिनगर जा रहा था. तभी उन्हें अचानक भजनी कुट्टी के समीप तेंदुआ दिखा . दरअसल सड़क किनारे एक मोटे पेड़ के तना के पास बैठे तेंदुए की आंख पर जब चार पहिया वाहन की रोशनी पड़ती है तो वह आंख चमक उठती हैं. लोगों को पता चल जाता कि कोई जानवर सड़क किनारे है. कुछ देर तक पर्यटकों की गाड़ी को घूरता रहा गर्मी से आम इंसान के साथ साथ जानवर भी काफी परेशान हैं. यही वजह है की शाम ढलते ही वन्य जीव भी भोजन पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों समेत खुले आसमान के नीचे विचरण करते दिख जाते हैं इस दौरान पर्यटकों की घिग्घी बंध जाती है, लेकिन कुछ ही पल बाद तेंदुआ घने जंगल की तरफ मुड़ जाता है और फिर पर्यटकों की तरफ कुछ देर तक घूर कर देखता है. उसके बाद वह वापस अपने घर जंगल की ओर चला जाता है. इस बीच पर्यटक रोमांच के साथ साथ भय से सहमे रहते हैं. पर्यटक दीपक कुमार ने बताया कि सड़क किनारे तेंदुआ देखकर हमलोग रोमांचित तो हुए ही लेकिन जब वह हमारी गाड़ी की तरफ घूर कर देखने लगा तो हम डर के मारे गाड़ी में बैठे रहे. थोड़ी देर के बाद तेंदुआ जंगल की ओर चला गया.तब जाकर गाड़ी आगे बढ़ाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें