वीटीआर के जंगल से भटका तेंदुए ने दियारा में जमाया डेरा, बांसी नदी के आस पास मिला पगमार्क
धनहा थाना क्षेत्र के वंशी टोला गांव में मंगलवार को गन्ने के खेत में छिपे तेंदुआ ने हमला कर छह लोगों को घायल कर दिया था.
हरनाटांड़. धनहा थाना क्षेत्र के वंशी टोला गांव में मंगलवार को गन्ने के खेत में छिपे तेंदुआ ने हमला कर छह लोगों को घायल कर दिया था. जिसकी सूचना पर पहुंची वन विभाग की कोशिशों के बाद तेंदुआ अब गांव से दूर चला गया है. हालांकि वन कर्मियों की टीम लगातार तेंदुआ के गतिविधियों पर नजर बनाने के लिए कैंप कर रही है. इस बाबत बगहा वन प्रक्षेत्र अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि तेंदुआ फिलहाल गांव से दूर सरेह में गन्ने के खेतों में डेरा जमाए हुए है. बांसी नदी में पानी पीने जाने और वापस लौटने के पंजे के निशान मिले हैं. जहां पिंजरा लगाया गया है. वन विभाग की टीम लगातार उसकी ट्रैकिंग में जुटी हुई है. तेंदुआ को पकड़ने के लिए दो पिंजरे लगाए गए है. विभाग की टीटी-पीपी टीम लगातार तेंदुए के मूवमेंट को ट्रैक कर रही है. ताकि उसका सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सके. वही ग्रामीणों से अपील की गयी है कि फिलहाल सरेह की तरफ रुख नहीं करें. विभाग का प्रयास है कि जल्द से जल्द तेंदुआ को जंगल की तरफ लाया जाए. वही वनपाल रंजीत कुमार ने बताया कि तेंदुआ फिलहाल गांव से दूर गंडक क्षेत्र के दियारा के तरफ चला गया है. हमारे नेतृत्व टीम उसकी ट्रैकिंग में जुटी हुई है. टीटी पीपी टीम लगातार तेंदुआ के मूवमेंट को ट्रैक की रही है. ताकि उसे सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सके. तेंदुआ की गतिविधियों को देखते हुए अब गांव के आसपास सतर्कता बरती जा रही है और ग्रामीणों को खेतों में अकेले जाने से बचने व सतर्क रहने की सलाह दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है