14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगल से निकला तेंदुआ किसानों के लगाये तार में फंसा

वीटीआर से भटक कर शहर से सटी नरवल-बरवल पंचायत के पिपरा गांव सरेह के विकास वैभव चौराहा के समीप शिकार की तलाश में एक तेंदुआ पहुंच गया.

बगहा. वीटीआर से भटक कर शहर से सटी नरवल-बरवल पंचायत के पिपरा गांव सरेह के विकास वैभव चौराहा के समीप शिकार की तलाश में एक तेंदुआ पहुंच गया. वहां खेतों में फसलों की सुरक्षा में लगे तार में फंस गया. वहां से बार-बार बाहर निकलने के प्रयास में गंभीर रूप से जख्मी हो गया. तेंदुआ को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. रात में तेंदुए आने की खबर से आसपास के लोगों में भय का माहौल रहा. सुबह लोगों को जानकारी मिली कि तेंदुआ तारकंटी में फंसा हुआ है. उसे देखने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक के लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी. पर्यटक जंगल में जंगल सफारी के दौरान इन जानवरों को देख खुशी मनाते हैं. उसे जिंदा देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. पर्यावरण प्रेमी गजेंद्र यादव ने इसकी सूचना शहरी वन प्रक्षेत्र के रेंजर सुनील कुमार को दी. रेंजर अपनी स्पॉट वनकर्मियों की टीम के साथ पहुंचे और स्पॉट टीम ने ट्रेंकुलाइज गन से तेंदुआ को बेहोश किया. तारकंटी से उसे बाहर निकला रेस्क्यू कर लिया. इसके बाद वन विभाग की मेडिकल टीम ने तेंदुए का उपचार किया. वीटीआर के घने जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया. रेंजर ने बताया कि तेंदुआ जंगल से शिकार की तलाश में रिहायशी क्षेत्र होते हुए शहर के करीब पहुंच गया था. खेतों में फसल सुरक्षा के लिए लगाए गए कांटेदार तार में फंस गया. उन्होंने वीटीआर के रिहायशी क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण व किसानों से सजग व सतर्क रहने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें