Bihar: रात में बाहर निकलने वाले सावधान! सड़कों पर घूम रहे तेंदुए, वन विभाग के कैमरे में कैद हुआ VIDEO
Bihar: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा-वाल्मीकि नगर मुख्य मार्ग पर इन दिनों बाघों और तेंदुओ की चहलकदमी बढ़ गई है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के अंतर्गत वाल्मीकि नगर से बगहा जाने वाली मुख्य सड़क पर यात्रा करते समय इन दिनों सजगता एवं सावधानी बरतने की आवश्यकता है. रिजर्व क्षेत्र में मुख्य सड़क पर बाघ और तेंदुआ जैसे हिंसक जंगली जानवरों की आवाजाही दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, इसलिए पर्यटकों एवं स्थानीय ग्रामीणों से सावधान रहने की अपील की गई है.
कैमरे में कैद हुए तेंदुए
वन विभाग के अनुसार, सोमवार की देर रात वाल्मीकि नगर बगहा मुख्य मार्ग पर तीन तेंदुओं की चहलकदमी कैमरे में कैद हुई है. इस बारे में पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र पदाधिकारी राजकुमार पासवान ने बताया कि मुख्य मार्ग वन क्षेत्र के बीच से होकर गुजरता है जिस पर जंगली जानवरों का आना-जाना आम बात है. ग्रामीणों से अपील है कि देर रात अकेले आते-जाते समय सावधानी और सतर्कता बरतें.
टाइगर रिजर्व में हैं 54 बाघ
मालूम हो कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में तेंदुओं की गिनती नहीं होती है लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो टाइगर रिजर्व में तेंदुए बड़ी संख्या में रहते हैं. वहीं बाघों के ताजा आंकड़ों की मानें तो टाइगर रिजर्व में करीब 54 बाघ हैं जबकि उनके शावकों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है.
सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे महत्वपूर्ण कदम
टाइगर रिजर्व क्षेत्र में जंगली जानवरों की लगातार बढ़ती गतिविधियों के बावजूद वन प्रशासन के सामूहिक प्रयासों से वन अपराध के मामलों में भी तेजी से कमी आई है. जिसके लिए वन प्रशासन का कार्य सराहनीय है. अधिकारियों ने बताया कि विभाग लगातार निगरानी कर रहा है और लोगों एवं वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठा रहा है.
इसे भी पढ़ें: चेकिंग के नाम पर पुलिसवाले ने फोड़ दी थी वकील की आंख, अब मिलेगा मुआवजा
एक दिन पहले देखा गया था बाघ
एक दिन पहले रविवार रात को मुख्य सड़क से सटे वन क्षेत्र के पास रॉयल टाइगर की आवाजाही दर्ज की गई थी. इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने लोगों से रात में जंगल में अकेले यात्रा न करने और यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है.