एलआइसी एजेंट की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मनुआपुल थाना क्षेत्र के छावनी निवासी एलआइसी एजेंट नवीन कुमार यादव की मौत के बाद बेतिया पहुंचे परिजनों ने उनके हत्या की आशंका जतायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 8:53 PM

बेतिया. मनुआपुल थाना क्षेत्र के छावनी निवासी एलआइसी एजेंट नवीन कुमार यादव की मौत के बाद बेतिया पहुंचे परिजनों ने उनके हत्या की आशंका जतायी है. आठ सितंबर को नवीन नगर के सुप्रिया रोड में संत जोसेफ स्कूल के पास अर्द्धरात्रि में जख्मी हालत में मिले थे. डायल 112 की टीम ने जख्मी हालत में पाकर उन्हें जीएमसीएच में भर्ती कराते हुए परिजनों को सूचना दी थी.

परिजन बाद में उन्हें पटना लेकर चले गये, जहां पटना के एक निजी नर्सिंग होम में उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद वहीं पर पटना पुलिस ने शव का पोस्टर्माटम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इधर गुरुवार की सुबह बेतिया पहुंचे नवीन के परिजनों ने दुर्घटना की बात को खारिज करते हुए हत्या करने का आरोप लगाया. मनुआपुल थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि मृतक नवीन कुमार यादव की पत्नी रानी देवी का कहना है कि उनके पति की हत्या की गयी है. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाए. परिजनों के शिकायत के आधार पर एफआइआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जाएगी. मामला यह है कि नवीन कुमार यादव एलआइसी एजेंट के साथ-साथ रेलवे स्टेशन के पार्किंग की ठेकेदारी में साझेदारी में थे. उनकी पत्नी ने बताया कि वे प्रतिदिन 12 बजे रात में घर वापस लौटते थे. आठ सितंबर को वे समय पर घर नहीं लौटे तो आधे घंटे बाद फोन पर जानकारी मिली कि पति को जख्मी अवस्था में जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वहां पर वे पहुंची तो चिकित्सकों ने उन्हें गंभीर स्थिति में पटना रेफर कर दिया था. पटना में एक निजी नर्सिंग होम में उन्हें भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह 10 बजे मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version