क्लीनिक का लाइसेंस रद्द, एफएसएल टीम ने की जांच

नीतू सर्जिकेयर हाॅस्पीटल में गलत ऑपरेशन के बाद हुई पुलिसिया कार्रवाई के बाद जीएमसीएच बेतिया में भर्ती अनिता को पटना रेफर कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 8:56 PM
an image

नरकटियागंज. नीतू सर्जिकेयर हाॅस्पीटल में गलत ऑपरेशन के बाद हुई पुलिसिया कार्रवाई के बाद जीएमसीएच बेतिया में भर्ती अनिता को पटना रेफर कर दिया गया है. शिकारपुर पुलिस की देख रेख में उसका इलाज चल रहा है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष डॉ सपना रानी ने बताया कि गलत ऑपरेशन के मामले में पीड़ित महिला को पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है उसका इलाज वहां चल रहा है. वह पीएमसीएच के टीओ से लगातार संपर्क में हैं. पल पल की जानकारी ली जा रही है. सोमवार की देर रात अनिता को पीएमसीएच में एडमिट कराया गया. उन्होंने बताया कि मामले में सीएफएल टीम जांच की है. गौरतलब हो कि गलत ऑपरेशन के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डा. प्रमोद कुमार समेत चार लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले में पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में जेल भेजे गए चार आरोपितों समेत पांच लोगो को नामजद किया गया है. मामले में पांचवें आरोपी मिंकु गुरो को पुलिस गिरफ्तार करेगी. उधर नीतू सर्जिकेयर के विरुद्ध सिविल सर्जन ने बड़ी कार्यवाही की है. सीएस ने अस्पताल को निर्गत प्रोविजनल अनुज्ञप्ति रद्द कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version