गंडक दियारा में शराब की खेप जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के गंडक दियारा क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उतरप्रदेश से तस्करी कर लाये जा रहे शराब की बड़ी खेप को बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 9:02 PM

बेतिया. जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के गंडक दियारा क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उतरप्रदेश से तस्करी कर लाये जा रहे शराब की बड़ी खेप को बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ सदर टू रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि रविवार को गुप्त सूचना मिली कि लौकरिया गांव के गंडक दियारा में शराब तस्करों के द्वारा विदेशी शराब की खेप लेकर आने की योजना है. प्राप्त सूचना के आधार पर बैरिया थानाध्यक्ष ने अपने सहयोगी पुलिस पदाधिकारियों एवं सशस्त्र गार्ड के साथ बैरिया थाना क्षेत्र के लौकरिया घाट के आगे गंडक दियारा में घेराबंदी की. इसी दौरान दो तस्कर संदिग्ध हालत में मोटरसाइकिल से आते हुए दिखायी दिये. जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया. तलाशी लिये जाने पर उनके पास से 68.400 लीटर विदेशी शराब के टेट्रा पैक के डब्बे बरामद किया गया. पुलिस टीम ने बरामद शराब एवं बाइक को जब्त करते हुए दोनो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों में एक बैरिया के लौकरिया वार्ड नंबर 15 निवासी नितेश कुमार है. जबकि दूसरा बैरिया तिवारी टोला वार्ड नंबर 8 निवासी रामू कुशवाहा है. एसडीपीओ ने बताया कि नितेश के विरुद्ध पूर्व से हीं बैरिया, नौतन एवं जगदीशपुर में चोरी, आर्म्स एक्ट एवं मद्य निषेध के मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version