17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकाश नगर में ईंट लदे ट्रैक्टर में छिपाई गयी शराब बरामद

शिकारपुर पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह नगर के प्रकाश नगर वार्ड संख्या 12 में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब की जब्ती की है.

नरकटियागंज . शिकारपुर पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह नगर के प्रकाश नगर वार्ड संख्या 12 में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब की जब्ती की है. इस दौरान भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के कीमती विदेशी शराब को जब्त किया गया है. साथ ही शराब तस्करी मामले में पुलिस ने प्रकाश नगर के गब्बर जायसवाल, कुंदन शर्मा और मंजय पटेल समेत आधा दर्जन लोगों को नामजद किया है.

एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण बेतिया के निर्देश पर गुप्त सूचना मिली के महिंद्रा ट्रैक्टर ट्रॉली पर ईंट के नीचे छिपा कर रखा हुआ शराब प्रकाश नगर में उतारा जा रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शिकारपुर थाना एएलटीएफ प्रभारी पुलिस अनि विपिन कुमार एवं पुनि सह थानाध्यक्ष शिकारपुर अवनीश कुमार साथ अन्य पदाधिकारियों ने प्रकाश नगर में छापामारी की. पुलिस को देख कर शराब तस्कर अंधेरा एवं कुहासा का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहे. पुलिस द्वारा महिंद्रा ट्रैक्टर ट्राली में ईंट के नीचे छिपाकर रखा हुआ कुल 1166.580 लीटर उत्तर प्रदेश निर्मित विदेशी शराब बरामद किया गया है.उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान महिंद्रा ट्रैक्टर एवं ट्राली एक जुपिटर स्कूटी जिसका नंबर डीएल 3 एस 2695 है भी जब्त की गई है. स्कूटी किसकी है, इसकी पहचान की जा रही है.

ट्रेन व फल सब्जी वाले वाहनों से प्रकाश नगर में पहुंच रही खेप

नगर का प्रकाश नगर इन दिनों शराब कारोबारियों का हब बना हुआ है. यहां ट्रेन, फल, व सब्जी वाले वाहनों से शराब की खेपे पहुंच रही है. शराब तस्कर रोज नए नए हथकंडे अपना रहे हैं. बताया जाता है कि ट्रेन के माध्यम से उत्तर प्रदेश से शराब की खेप रामनगर, चमुआ स्टेशन पर उतार दी जाती है और उसके बाद शराब को किसी न किसी वाहन में नरकटियागंज में डिलीवर कर दिया जाता है. ईट वाले ट्रैक्टर पर विभिन्न ब्रांडों जैसे रॉयल स्टेग, ब्लैक डॉग, रेडिको, ब्लेंडर प्राईड जैसे महंगे दामो का शराब पकड़ा जाना जहां पुलिस के लिये कामयाबी है. वही वैसे दर्जन भर से ऊपर सफेदपोश जिनकी सक्रियता रेलवे स्टेशन से लेकर चमुआ, हरिनगर, बगहा , यूपी के पनियहवा तक है, उन तक पुलिस कब पहुंचती है ये भी देखना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें