भारी मात्रा में कार पर लदे शराब जब्त

स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शिवराजपुर गांव में छापेमारी कर कार पर लदे 17 पेटी कुल 146,88 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 8:55 PM

नौतन. स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शिवराजपुर गांव में छापेमारी कर कार पर लदे 17 पेटी कुल 146,88 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया है. वहीं इस मामले का आरोपित पूर्वी नौतन पंचायत के वार्ड सदस्य पुलिस को चकमा देकर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. यह जानकारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि गुरुवार की देर शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि यूपी से भारी मात्रा में शराब की खेप गंडक नदी के रास्ते लाकर शिवराजपुर गांव में एक कार पर लोड किया जा रहा है.सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन कर पुलिस शिवराजपुर गांव पहुंची तथा आरोपियों को पकड़ने के फिराक में जुट गए. शराब के आरोपित स्विफ्ट कार पर शराब की खेप लेकर जैसे शिवराजपुर दियारा क्षेत्र से चले कि चंपारण तटबंध पर पुलिस की गाड़ी खड़ी थी. पुलिस की गाड़ी को देख आरोपित वार्ड सदस्य कार पर लदी शराब को छोड़ पुलिस को चकमा देकर गन्ने के खेत में कुद कर फरार हो गया. पुलिस द्वारा कार की तलाशी के दौरान कार से 17 पेटी शराब जिसकी कुल मात्रा 146.88 लीटर बरामद हुई. थानाध्यक्ष ने कहा कि कार व शराब को जब्त कर कांड अंकित कर पुलिस फरार आरोपी वार्ड सदस्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version