Loading election data...

बिहार में थाना के हाजत से फरार हो गया शराब तस्कर, देखते रह गए पुलिसकर्मी, जानें पूरा मामला

मटियरिया पुलिस की कस्टडी से फरार शराब तस्कर का अब तक सुराग नहीं लग सका है. अभियुक्त के फरार होने के 36 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद भी पुलिस उसके बारे में कोई जानकारी नहीं जुटा सकी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2021 11:29 AM

मटियरिया पुलिस की कस्टडी से फरार शराब तस्कर का अब तक सुराग नहीं लग सका है. अभियुक्त के फरार होने के 36 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद भी पुलिस उसके बारे में कोई जानकारी नहीं जुटा सकी हैं.

हालांकि उसके घर पर भी छापेमारी की गई, लेकिन फरार आरोपित का अता पता नहीं चल सका. 36 घंटा से ज्यादा की अवधि बीत जाने के बाद फरार अभियुक्त को पकड़ने के लिए शुरू की गई छापामारी का तेवर भी अब ढीला पड़ गया है.

इस लापरवाही के लिए अब तक किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मटियारिया थानाध्यक्ष संजय कुमार का कहना है कि फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई जारी है. यहां बता दें कि मटियरिया के सिरसिया गांव से पुलिस ने सुजीत कुमार के दुकान पर छापेमारी कर 24 बोतल शराब के साथ सुजीत व उसके भाई राजा कुमार को गिरफ्तार किया था.

Also Read: भाजपा नेत्री की गाड़ी में ट्रक ने मारी टक्कर, विधायक का हाथ-पैर टूटा, अस्पताल में भर्ती

शुक्रवार की रात्रि करीब 8 बजे उसके परिजन खाना लेकर आये. जैसे ही सुजीत कुमार को थाना हाजत से निकाला गया. वैसे ही तेज दौड़ लगाते हुए वह थाना गेट से बाहर निकल गया. उसको भगाने के लिए पहले से ही एक बाइक स्टार्ट मौजूद थी. पुलिस वालों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह बाइक पर सवार होकर फरार हो गया था.

Next Article

Exit mobile version