15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनील की दूसरी बार जीत पर फूल-माला से लादा

सांसद सुनील कुमार चुनाव में दूसरी बार जीत के बाद बुधवार को क्षेत्र भ्रमण करते बगहा पहुंचे.

बगहा. वाल्मीकिनगर लोकसभा से एनडीए समर्पित जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार की दूसरी बार जीत हासिल करने पर एनडीए समर्थक व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी. साथ ही कहा कि उनकी जीत से वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा. बता दें कि वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार चुनाव में दूसरी बार जीत के बाद बुधवार को क्षेत्र भ्रमण करते बगहा पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह चौक चौराहे एवं सार्वजनिक स्थल पर फूल माला पहनाकर बधाई दी. वही सांसद ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आम जनता एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से 98675 मतों से जीत हासिल किया है और कहा कि जनता ने मुझ पर विश्वास कर दूसरी बार जिताया है. मैं उनके विश्वास को टूटने नहीं दूंगा और जाति धर्म से ऊपर उठकर सभी क्षेत्र में हर संभव विकास कराने का प्रयास करूंगा. इस दौरान सांसद को फूल माला पहना कर स्वागत करने में इजहार सिद्दीकी, जुगनू आलम, आरती देवी, बिंदु देवी, माला देवी, शांति देवी, ओमप्रकाश शाही, मनीष कुमार, अजिताभ कुमार सिंह आदि शामिल रहे. वही दूसरी ओर एमएलसी सह जदयू जिलाध्यक्ष भीष्म साहनी के नेतृत्व में जदयू कार्यालय बगहा के पास हजारों सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने सांसद सुनील कुमार का जोरदार स्वागत किया. सुनील कुमार की जीत ऐतिहासिक जीत हुई है. इसमें सभी एनडीए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद एमएलसी द्वारा दिया गया. मौके पर बगहा विधायक राम सिंह, पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह, पूर्व एमएलसी राजेश राम, विजय कुमार पांडेय, दयाशंकर सिंह, राकेश सिंह, मुन्ना सिंह, अशोक पटेल, नागेंद्र साहनी, सुरेंद्र बैठा, सुरेंद्र उपाध्याय, राजू मिश्रा, विष्णु साहनी, भुवनेश्वर पाठक आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें