15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानपुर पुरैनिया हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में लटका रहा ताला, लौटे मरीज

प्रखंड क्षेत्र के सुदूर इलाके के जंगल के अंतिम छोर पर अवस्थित मानपुर पुरैनिया में संचालित हो रहे हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर शनिवार को ताला लटका रहा.

मैनाटांड़. प्रखंड क्षेत्र के सुदूर इलाके के जंगल के अंतिम छोर पर अवस्थित मानपुर पुरैनिया में संचालित हो रहे हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर शनिवार को ताला लटका रहा. वहीं कड़ी धूप में इलाज कराने आए मरीजों को वापस लौटना पड़ा. इलाज कराने आए ग्रामीण शिव पूजन महतो ने बताया कि वे शुक्रवार को करीब एक बजे इलाज कराने आया थे, लेकिन अस्पताल नहीं खुला होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा. वहीं शनिवार को भी 10 बजे से वे बैठे है, लेकिन अस्पताल बंद है. सभी कर्मी गायब हैं. हालांकि ग्रामीण शेख अबुलैश, चंपा देवी बिंघांतिनी देवी, भूपेंद्र शाह, अमित कुमार, दीपक कुमार आदि ने बताया कि शुक्रवार के 12 से ही हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बंद है. जिसे इलाज कराने आ रहे मरीजों को वापस लौटना पड़ा. बताते चलें इस हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर एक सीएचओ, दो एएनएम और एक परिचारी की नियुक्ति है. लेकिन सभी के सभी कर्मी गायब थे. सुदूर क्षेत्र होने के कारण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी जांच करने उप स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं पहुंचते हैं. जिससे कर्मियों उदासीन रवैया होती है. जब इस बावत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ड्यूटी में कोताही बरतने वाले कर्मियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा. मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई तय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें