28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजन का लीकेज ठीक करनेवाले लोको पायलट होंगे पुरस्कृत

बगहा में गोरखपुर से नरकटियागंज तक जाने वाली 05497 सवारी गाड़ी के इंजन में एयर लीकेज हो जाने के कारण ट्रेन वाल्मीकिनगर और पनियहवा के बीच में रुक गई.

हरनाटांड़. बगहा में गोरखपुर से नरकटियागंज तक जाने वाली 05497 सवारी गाड़ी के इंजन में एयर लीकेज हो जाने के कारण ट्रेन वाल्मीकिनगर और पनियहवा के बीच में रुक गई. बताया जा रहा है कि जैसे ही ट्रेन वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन से खुली यूएल वाल्व से लीकेज होने लगा, और गाड़ी KM–298/20 पुल संख्या 382 पर खड़ी हो गई. ट्रेन में बैठे लोगों में अफरा–तफरी का माहौल बन गया था .यूएल वाल्व पुल के बीचो बीच लीकेज हुआ था. ऐसे में उसे बंद करना चुनौती भरा काम था. इस आपातकालीन स्थिति में ट्रेन के लोको पायलट अजय यादव और सहायक लोको पायलट रंजीत कुमार ने साहस का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना किसी तरह से पुल पर होते हुए ट्रेन के नीचे पहुंचे. जहां वाल्व को ठीक किया और सुरक्षित आगे के लिए यात्रा शुरू किए

साहसी पायलट को पुरस्कृत किया जाएगा

इस साहस के लिए रेलवे प्रशासन के द्वारा दोनों को पुरस्कृत किया जाएगा. और यह विडियो सोशल मीडिया पर ट्रेन को ठीक करते हुए वायरल हो गया.उनके इस साहसिक कार्य के लिए सम्मानित करते हुए रेलवे डिवीजन ने 10,000 रुपये की पुरस्कार राशि जारी की है. डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने इस पुरस्कार की घोषणा करते हुए कहा कि अजय यादव और रंजीत कुमार की इस बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा के लिए हम सभी का धन्यवाद और सम्मान करते हैं.

ट्रेन में मचा था हड़कंप

जब इंजन में एयर लीकेज की समस्या आई और ट्रेन रुक गई, तो यात्रियों में हड़कंप मच गया. लेकिन लोको पायलट अजय यादव और रंजीत कुमार ने अपनी साहस दिखाते हुए तुरंत समस्या का समाधान खोजा.अपनी जान की परवाह किए बिना उन्होंने इंजन को ठीक करने का कार्य किया.

दोनों लोको पायलट की सोशल मीडिया पर चारों तरफ हो रही है सराहना

सोशल मीडिया समेत चारों ओर हो रही है सराहना लोको पायलटों की इस बहादुरी की सोशल मीडिया समेत चारों ओर सराहना हो रही है. यात्री और रेलवे स्टाफ सभी उनकी प्रशंसा कर रहे हैं. डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने दोनों पायलटों को धन्यवाद ज्ञापन भी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें