नरकटियागंज . शिकारपुर पुलिस ने छात्रों एवं राहगीरों से रुपये व मोबाइल छीनने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान नगर के हरदिया चौक निवासी आदित्य कुमार साह और विनय कुमार राउत के रूप में की गई है. पुलिस ने दोनों को उनके घर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों युवकों के पास से छात्रों एवं राहगीरों से छीने मोबाइल, स्मार्ट घड़ी और रुपए भी पुलिस ने बरामद कर ली है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि रात्रि करीब 2 बजे के आसपास लौरिया के मेहुड़ा गांव निवासी छात्र मोहीत कुमार, धोबनी रमौली के शिवम पांडेय और बगहा के मेहुड़ा गांव निवासी राहगीर दिपेंद्र दूबे के साथ मारपीट कर हरदिया चांदनी चौक के पास उक्त आरोपितों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. हालांकि ओवर ब्रिज के पास कुछ दुकानदारों ने इन्हें पहचान लिया. उनकी निशानदेही पर दोनों की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेजा जाएगा. इधर पीड़ित छात्र मोहीत कुमार ने बताया कि वह लखनऊ बीए का एग्जाम देकर ट्रेन से नरकटियागंज स्टेशन पर उतरा. टेंपो पकड़ने के लिए जब वह चांदनी चौक के पास पहुंचा तो उक्त दोनों बदमाश दो लोगों को बेल्ट से मारते हुए उनसे मोबाइल व रुपए छीन रहे थे. यह देख वह भागने लगा. उसके बाद दोनों युवको ने उसे हरदिया चौक के पास पकड़ लिया. पकड़ने के बाद बूरी तरह पिटाई की और इसके पास से 5 हजार रुपए, स्मार्ट घड़ी छीन कर फरार हो गए. घटना की सूचना उसने 112 पुलिस टीम को दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है