नरकटियागंज के रखही व राजपुर में आग लगने से लाखों की क्षति

केसरिया पंचायत के रखही धोबहा टोला वार्ड 15 में रविवार को आग लगने से एक घर जल गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 10:52 PM

नरकटियागंज(बेतिया). अंचल की केसरिया पंचायत के रखही धोबहा टोला वार्ड 15 में रविवार को आग लगने से एक घर जल गया. घटना में मामूल अंसारी के घर सहित अनाज, नकदी व ईद के लिए खरीद कर रखे कपड़े व सामान जल गये. आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि स्थानीय युवकों व अग्निशमन की मदद से आग पर काबू पा लिया. आग से 10 बकरियां भी जल कर मर गयीं. इसकी सूचना पर मुखिया अलीफ तारा खातून, मुखिया प्रतिनिधि तारीक अनवर व रखही चंपापुर के उप मुखिया गुलरेज अख्तर घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. दूसरी ओर प्रखंड की राजपुर तुमकड़िया पंचायत के वार्ड 11 बरई टोला में शनिवार की देर रात आग लगने से भनु हाजरा, साजन पासवान व संजय पासवान का घर जल गये. घटना में घर में रखा सामान जल गया. पीड़ितों ने बताया कि आग लगने से लाखों की क्षति हो गयी. सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिली है. जांच के लिए में राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है. सरकारी नियमानुसार अग्निपीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version