28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प चंपारण से कांग्रेस के मदन मोहन, वाल्मीकिनगर से दिनेश व प्रवेश समेत छह ने किया नामांकन

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के चुनावी प्रक्रिया में नामजदगी के पर्चा दाखिल करने के पांचवे दिन शनिवार को पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र से एक एवं वाल्मीकिनगर से पांच समेत कुल छह प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

बेतिया. लोकसभा चुनाव के छठे चरण के चुनावी प्रक्रिया में नामजदगी के पर्चा दाखिल करने के पांचवें दिन शनिवार को पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र से एक एवं वाल्मीकिनगर से पांच समेत कुल छह प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसमें पश्चिम चंपारण से कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी और वाल्मीकिनगर से प्रवेश कुमार मिश्र, दिनेश अग्रवाल समेत पांच उम्मीदवार शामिल हैं. नामांकन को लेकर समाहरणालय में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे. जिला निर्वाचन प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में मदन मोहन तिवारी ने अपना नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के समक्ष दाखिल किया. इनके साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, वरिष्ठ नेता शकिल अहमद भी मौजूद रहे. इधर वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से पांच अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह के समक्ष दाखिल किया. इसमें निर्दलीय के रुप में दिनेश अग्रवाल, प्रवेश मिश्रा, शंभू प्रसाद, चंदेश्वर मिश्रा एवं परशुराम साह के नाम शामिल है. नामांकन के बाद बाहर निकले प्रत्याशियों ने खुद के जीत के दावे किये और अपनी प्राथमिकताएं भी बताईं. कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी ने कहा कि पूरे देश में इस बार इंडिया गठबंधन की लहर है. वहीं निर्दलीय दिनेश अग्रवाल ने कहा कि उन्हें वाल्मीकिनगर की जनता का समर्थन प्राप्त है. जबकि प्रवेश मिश्र का कहना है कि उन्हें भी जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. अन्य प्रत्याशियों ने भी यही बात दोहरायी. कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन के पास 2.38 करोड़ की संपत्ति:बेतिया. प.चंपारण लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रुप में नामजदगी का पर्चा दाखिल किये मदन मोहन तिवारी कुल दो करोड़ 38 लाख 55 हजार की परिसंपत्तियों के स्वामी है. इसमें चल एवं अचल संपत्ति के साथ हीं कृषि भूमि भी समाहित है. इनकी पत्नी के पास एक करोड़ 12 लाख की परिसंपत्तियां हैं. मदन मोहन के पास एक पिस्टल एवं एक रायफल भी है. इनपर एक भी आपराधिक मुकदमा नहीं है. दिनेश व प्रवेश की संपत्ति का ब्यौरा: वाल्मीकिनगर से निर्दलीय दिनेश अग्रवाल ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास नगदी के तौर पर एक लाख रुपये हैं. जबकि पत्नी के पास 50 हजार नगद है. इनके बैंक खाते में 3 लाख 85 हजार 393 रुपये और पत्नी के एकाउंट में क्रमश: 14999, 592.83 व 765.78 रुपये हैं. इनके पास 100 ग्राम और पत्नी के पास 400 ग्राम सोना है. इनके पास कुल 22 लाख और पत्नी के पास 28 लाख की संपत्ति है. वहीं प्रवेश कुमार मिश्रा एक करोड़ 27 लाख की परिसंपत्तियों के मालिक हैं. इनका ग्रेटर नोएडा में एक आवासीय फ्लैट है. इसके पति पत्नी दोनों संयुक्त रुप से मालिक हैं. इनके पास एक रिवाल्वर है. ये करीब 42 लाख के कर्जदार हैं. जिसमें गृहऋण भी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें