कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन के पास 2.38 करोड़ की संपत्ति
प.चंपारण लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रुप में नामाजदगी का पर्चा दाखिल किये मदन मोहन तिवारी कुल दो करोड़ 38 लाख 55 हजार की परिसंपतियों के स्वामी है.
बेतिया: प.चंपारण लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रुप में नामाजदगी का पर्चा दाखिल किये मदन मोहन तिवारी कुल दो करोड़ 38 लाख 55 हजार की परिसंपतियों के स्वामी है. इसमें चल एवं अचल संपति के साथ हीं कृषि भूमि भी समाहित है. इनकी पत्नी के पास एक करोड़ 12 लाख की परिसंपतियां हैं. मदन मोहन के पास एक पिस्टल एवं एक रायफल भी है. इनपर एक भी आपराधिक मुकदमा नहीं है.वाल्मीकिनगर से निर्दलीय दिनेश अग्रवाल ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास नगदी के तौर पर एक लाख रूपये हैं. जबकि पत्नी के पास 50 हजार नगद है. इनके बैंक खाते में 3 लाख 85 हजार 393 रूपये और पत्नी के एकाउंट में क्रमश: 14999, 592.83 व 765.78 रुपये हैं. इनके पास 100 ग्राम और पत्नी के पास 400 ग्राम सोना है. इनके पास कुल 22 लाख और पत्नी के पास 28 लाख की संपत्ति है. वहीं प्रवेश कुमार मिश्रा एक करोड़ 27 लाख की परिसंपतियों के मालिक हैं. इनका ग्रेटर नोएडा में एक आवासीय फ्लैट है. इसके पति पत्नी दोनों संयुक्त रुप से मालिक हैं. इनके पास एक रिवाल्वर है. ये करीब 42 लाख के कर्जदार हैं. जिसमें गृहऋण भी शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है