सिकटा के 20 समेत जिले के 37 शिक्षकों ने स्कूल पहुंचने से पहले ही बना ली हाजिरी, फंसे

सरकारी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं का अब केवल ऑनलाइन हाजिरी ही मान्य है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 8:46 PM

बेतिया. सरकारी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं का अब केवल ऑनलाइन हाजिरी ही मान्य है. स्कूल अवधि के पहले आधे घंटे के अंदर ही अपनी तत्काल तस्वीर के साथ उपस्थिति को ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड कर देना है. ऑनलाइन हाजिरी बनाने के नियम में डीइओ ने बड़े पैमाने फर्जीवाड़ा पकड़ा है. इस मामले में उन्होंने जिले के विभिन्न प्रखंडों के 37 शिक्षक शिक्षिकाओं से तीन दिन के अंदर अपनी फर्जी लग रही हाजिरी को सही होने के पक्ष में साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का आदेश दिया है.

जिला शिक्षा अधिकारी स्तर से निर्गत पत्र कुल 37 शिक्षक शिक्षिकाओं का उल्लेख दर्ज है. जिनमें कुल 20 शिक्षक शिक्षिका अकेले सिकटा प्रखंड से चिन्हित हुए हैं. जिनपर प्रथम दृष्टया अपनी उपस्थिति विद्यालय के बाहर ही लगाने का आरोप है. स्पष्टीकरण वाले पत्र में बड़ी हैरत की बात यह है कि अनेक शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी उपस्थिति बाइक पर, रास्ते में से, कार में से, यहां तक कि चलती बस में से भी बना लेने का उल्लेख है. यहां उल्लेखनीय है कि एक अक्तूबर से शिक्षकों का वेतन भुगतान ऑनलाइन हाजिरी के आधार पर ही किया जाना है फिर भी कुछ शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन हाजिरी में भी छेड़छाड़ करके हाजिरी बनाने को लेकर डीइओ ने उक्त तिथि का वेतन काटने की चेतावनी दी है. इस कार्रवाई को लेकर पूरे जिले के शिक्षक शिक्षिकाओं में खलबली मची है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version