दुर्गा पूजा: जिले में 578 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात
दुर्गापूजा को लेकर जिले के 578 जगहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं 4000 जवानों की तैनाती की गयी है.
बेतिया. दुर्गापूजा को लेकर जिले के 578 जगहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं 4000 जवानों की तैनाती की गयी है. इसके अलावे थाना की गश्ती गाड़ी, डायल 112 एवं सिविल में पुलिस कर्मी व पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय व एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिले में व्यापक तौरपर सुरक्षा इंतजाम किये गये है. शहरी क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था में 13 अक्टूबर तक के लिए बदलाव किया गया है. वहीं जिले के 578 जगहों पर दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. इसके अलावे थाना रिजर्व एवं विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर सिविल में पुलिस पदाधिकारी, पुलिस जवानों एवं दंडाधिकारियों को भी अलग से लगाया गया है. ताकि वें असामाजिक तत्वों को नियंत्रण में रखने के लिए प्रत्येक गतिविधि पर नजर रख सके. डीएम ने बताया कि इस आशय का जिला संयुक्तादेश भी जारी कर दिया गया है. प्रत्येक अनुमंडल मुख्यालय में क्वीक रिस्पांस टीम भी बनाया गया है जो किसी भी आपात स्थिति का सामना करने के लिए तुरंत संबंधित स्थान के लिए कुच करेगी. जिलाधिकारी श्री राय ने बताया कि दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कई प्रकार के इंतजाम किये गये है. फ्लैग मार्च निकालकर एक ओर प.चंपारणवासियों से भयमुक्त होकर पूजा में शामिल होने का भरोसा दिलाया गया. वहीं असामाजिक तत्वों के किसी भी गतिविधि पर अंकुश लगाने की चेतावनी दी गयी. यदि कहीं से भी किसी तत्व द्वारा पूजा त्योहार में खलल डालने का प्रयास किया जायेगा तो उससे सख्ती से निपटने का निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को दिया गया है. डीएमने बताया कि जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जो पल पल की खबर लेती रहेगी. उन्होंने जिलेवासियों से शांतिपूर्ण पूजा करने एवं किसी भी अफवाह में नही पड़ने की अपील की.
——————-आपातस्थिति में यहां करें डायल
नियंत्रण कक्ष समाहरणालय 06254-246144
डॉयल 112, 100
जिलाधिकारी 9473191294
एसपी बेतिया 9431822986
एसपी बगहा 9431822987
एसडीएम बेतिया 9473191296
एसडीएम नरकटियागंज 9473191298
एसडीएम बगहा 9473191297
एसडीपीओ सदर बेतिया 9431800079
एसडीपीओ सदर टू 9990773412
एसडीपीओ नरकटियागंज 9431800078
एसडीपीओ बगहा 9431800077
एसडीपीओ रामनगर 9431800076
अग्निशमन 101, 7485805805
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है