महादलित बस्ती में विगत 15 दिनों से नहीं मिल रहा नल से जल, ग्रामीण परेशान
भीषण गर्मी में जहां लोग व्याकुल हैं. वही नल जल से पानी सप्लाई बंद होने से लोगों में हाहाकार मची है.
वाल्मीकिनगर. भीषण गर्मी में जहां लोग व्याकुल हैं. वही नल जल से पानी सप्लाई बंद होने से लोगों में हाहाकार मची है. जहां पड़ रही भीषण गर्मी में सरकार द्वारा सख्त आदेश है कि नल जल और विद्युत का सप्लाई बिलकुल ही बाधित नहीं होना चाहिए. वहीं सरकार के आदेश को अनदेखा करते हुए वाल्मीकिनगर पंचायत के वार्ड संख्या 15 तीन आरडी पुल के समीप नहर के बांध पर बने महादलित बस्ती में विगत 15 दिनों से नल जल का सप्लाई बाधित है. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीण वीरेंद्र प्रसाद, साजदा खातून, रुकमणी देवी, दूधिया देवी, सरोज देवी, दीपक राम, विजय साह, इजरायल मंसूरी, गुलाब मंसूरी आदि का कहना है कि पिछले 15 दिनों से पानी का सप्लाई बंद पड़ा है. जिससे इस भीषण गर्मी में हमें काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. इधर पानी के लिए लोगों में हाहाकार मचा हुआ है. इस बाबत पंप ऑपरेटर रामायण राम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि लगभग 15 दिन पहले अज्ञात चोरों द्वारा पंप हाउस से स्टार्टर और स्टेबलाइजर की चोरी कर ली गयी थी. जिसकी सूचना नल जल के ठेकेदार मणिलाल कुशवाहा और स्थानीय थाने को दे दी गयी थी. जिस पर ठेकेदार द्वारा जल्द ही स्टार्टर और स्टेबलाइजर उपलब्ध कराने की बात कही गयी थी. जो की अब तक उपलब्ध नहीं हो सका है. जिसके कारण नल जल का सप्लाई नहीं हो पा रहा है. जैसे ही ठेकेदार द्वारा उपलब्ध करा दी जाएगी जलापूर्ति शुरू कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है