माई डोली चढ़ चलली सेवक घरवा, ओही डोलिया के बाघवा कहार की दुनिया में शोर भईल बा…..
नरकटियागंज में शारदीय नवरात्र के अवसर पर सप्तमी तिथि को निकली डोली यात्रा में आस्था की भीड़ उमड़ पड़ी.
नरकटियागंज. नरकटियागंज में शारदीय नवरात्र के अवसर पर सप्तमी तिथि को निकली डोली यात्रा में आस्था की भीड़ उमड़ पड़ी. नगर के सभी पुजा पंडालो समेत देवी स्थलों से निकली डोली यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. नगर के देवी स्थान, सब्जी मंडी, चीनी मिल, गोपाला ब्रह्मा स्थान, हरदिया माई स्थान गोशाला प्रांगण, रेलवे मनोरंजन भवन, लोको काॅलोनी, अल्युमूनियम मार्केट से निकली डोली यात्रा में अहले सुबह तीन बजे से ही महिला व पुरूष भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गयी.
नगर से सटे हरदीटेढ़ा माई स्थान, झुकिया माई स्थान, भसुरारी माई स्थान समेत अन्य जगहों से निकली डोली यात्रा के दौरान आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. इस बीच देवी गीत माई डोली चढ़ चलली सेवक घरवा ओही घरवा के बाघवा कहार की दुनिया में शोर भईल बा गीत बजते रहे. श्रवलु भक्ति गीतों पर नाचते थिरकते मा बेलवंती का आह्वान कर उन्हे डोली में बिठाया और पुजा अर्चना की. मां की डोली कंधा देने की होड़ सी मची रही महिला पुरूष और छोटे छोटे बच्चे भी शारदीय नवरात्र के भक्ति के रंग में डूब कर डोली यात्रा में शामिल हुए. आर्य समाज मंदिर रोड की डोली यात्रा में शामिल सभापति रीना देवी ने सभी नगरवासियों को शुभकामना दी. उन्होंने बताया कि इस बार पर्व पर नगर परिषद की ओर से विशेष ध्यान दिया जा रहा है. साठी प्रतिनिधि के अनुसार, डोली यात्रा नवमी चौक से होते हुए रेलवे ढाला पार कर साठी बाजार स्थित मां जोगेश्वरी मंदिर पहुंचीं. मौके पर सुनील साह, विजय सोनी, रामाधार कुशवाहा, पप्पू साह, मीरा साह, अजय साह, शंभू साह, गुड्डू कुमार, मिस्टर आलम, श्याम, अजय सोनी, कृष्ण कुमार, विशाल कुमार, चांद बाबू, विवेक कुमार के साथ भाजपा महिला अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सलमा खातून के साथ सैकड़ों भक्त मौजूद रहे. अध्यक्ष प्रमोद सोनी, सचिव धीरज कुमार, बृजेश कुमार, जिला पार्षद कलीम गफ्फार, पवन वर्मा, पंकज वर्मा, अब्दुल रहमान के साथ थानाध्यक्ष धीरज कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है