चोरी के स्कार्पियो के साथ मुख्य सरगना गिरफ्तार, रोहतास के डीटीओ व एमवीआई भी फंसे

एक हीं नंबर के दो स्कार्पियो कार को बरामद करते हुए बेतिया पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर वाहन चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.

By Prabhat Khabar Print | May 9, 2024 9:25 PM

बेतिया/चनपटिया . एक हीं नंबर के दो स्कार्पियो कार को बरामद करते हुए बेतिया पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर वाहन चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने रोहतास के तत्कालीन व वर्तमान डीटीओ, मोटर यान निरीक्षक के अलावे कार्यालय कर्मी को नामजद किया है. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुमारबाग ओपी के भगहा स्थान के समीप एक हीं नंबर के दो स्कार्पियो है. सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर दोनों वाहन को जब्त करते हुए चनपटिया थाने के गिद्धा निवासी चंद्रिका यादव को गिरफ्तार किया. चंद्रिका यादव से मिली जानकारी से यह बात सामने आयी कि चन्द्रिका एवं उसके अन्य साथी चोरी की गाड़ियों का डीटीओ कार्यालय की मिलीभगत से कागजात बनवाकर अलग-अलग राज्यों में बेच देते थे. थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना बेतिया के सिंघाछापर के मनिलाल कुमार ने चन्द्रिका यादव के विरुद्ध चोरी की स्कॉर्पियो बेचने की शिकायत की थी. जांच के क्रम में चन्द्रिका पुलिस के हाथ लग गया, जिससे पूरा मामला का खुलासा हुआ है. कुमारबाग पुलिस द्वारा एक ही नंबर (बीआर 24 वी 0121) के दो स्कॉर्पियो की बरामदगी के बाद उद्भेदन में पुलिस को कामयाबी मिली. पुलिस हिरासत में चन्द्रिका ने बताया कि नालंदा जिला के ओम साईं ऑटोमोबाइल के विवेक कुमार गुप्ता उर्फ टिंकू के साथ मिलकर चोरी के वाहनों की खरीद-बिक्री करता है. वें रोहतास (सासाराम) जिला परिवहन कार्यालय की मिलीभगत से चोरी के वाहनों का दस्तावेज बनवा लेते थे. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर चन्द्रिका यादव, नालंदा के लहेरी थाना के विवेक कुमार गुप्ता, सासाराम के तत्कालीन/वर्त्तमान जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटर यान निरीक्षक समेत परिवहन कार्यालय के कर्मियों को आरोपी बनाया है. ——————– सिंघाछापर के मनीलाल ने आठ लाख में खरीदी थी स्कार्पियो मामले में सिंघाछापर के मनिलाल कुमार ने बताया कि उसने 15 फरवरी 2022 को आठ लाख रुपये में चन्द्रिका यादव से स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदी थी. इधर वह उक्त गाड़ी का प्रदूषण एवं बीमा अपडेट कराने गया तो पता चला कि उक्त नंबर की गाड़ी वैशाली जिला के महुआ थाना क्षेत्र के पकड़ी निवासी संतोष कुमार के नाम पर निबंधित है. सरकारी पोर्टल खंगालने पर भी यही तथ्य सामने आया. तब मनिलाल ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने बताया कि एक ही नंबर के दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है. जिला परिवहन कार्यालय तथा महिंद्रा एजेंसी, रोहतास (सासाराम) से दोनों गाड़ियों के बाबत जानकारी ली गई. जिसमें उन्होंने दोनों गाड़ियों को फर्जी बताया है. उक्त कार्रवाई में चनपटिया के थानाध्यक्ष सम्राट सिंह, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह, कुमारबाग थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार, पीएसआई चंद्रकिशोर कुमार समेत पुलिस रिजर्व बल शामिल रहे. ——– पूर्व में भी जालसाजी एवं चोरी के वाहन निबंधन में जेल जा चुका है चंद्रिका पुलिस ने बताया कि गीद्धा निवासी चंद्रिका यादव पूर्व में भी वर्ष 2014 में चोरी के चार बोलेरो, दो बाइक बरामद होने पर जेल जा चुका है. गांव के चन्द्रिका कुमार यादव के उपर पूर्व में चोरी के मामले में 2014 में आधा दर्जन गाड़ी चोरी के चार बोलेरो दो मोटरसाइकिल बरामद की गयी थी इसमें मुख्य आरोपित चन्द्रिका कुमार यादव अन्य सात भी आरोपित बनाया गया था. कांड संख्या 14/ 2014 में गीधा गांव से आधा दर्जन गाड़ी चोरी के बरामद की थी इस मामले चंद्रिका यादव, इन्दल यादव, जगदीश साह, मनोज साह, विक्रम साह, अशोक यादव, रमेश पासवान पर केस हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version