Loading election data...

नरकटियागंज की खूबसूरती को बनायें मास्टर प्लान, दिलायेंगे सरकारी मदद : सतीश चन्द्र

पंचायत अध्यक्ष से मंत्री तक का सफर इसी मिट्टी से किया हूं. इस शहर की खूबसूरती के लिए यहां के लोगों के लिए जो बन पड़ेगा किया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 8:54 PM

नरकटियागंज. पंचायत अध्यक्ष से मंत्री तक का सफर इसी मिट्टी से किया हूं. इस शहर की खूबसूरती के लिए यहां के लोगों के लिए जो बन पड़ेगा किया जाएगा. सभापति, उपसभापति और पार्षद मिलकर नरकटियागंज के लिए कोई अच्छे कार्य का मास्टर प्लान तैयार करें, केन्द्र और राज्य सरकार से मिलकर यहां विकास की गंगा बहाया जाएगा. उक्त बातें केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे ने कही. वे बुधवार की संध्या नगर के शिवगंज में पार्षदों की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे. मंत्री श्री दुबे ने कहा कि आज पूरे देश में एनडीए की सरकार विकास की गंगा बहा रही है. आज देश में तीन लाख महिलाओं को ड्रोन दीदी के माध्यम से सशक्त बनाया जा रहा है. उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि जिन लोगों ने बिहार में जंगल राज कायम किया वो आज विकास की बात कह रहे हैं. ये उन्हें शोभा नहीं देती. इससे पहले केन्द्रीय मंत्री को तलवार व अंग वस्त्र देकर पार्षद सर्वेश वर्मा ने सम्मानित किया. मौके पर सभापति रीना देवी, उपसभापति पूनम देवी, पैक्स अध्यक्ष रंजीत वर्मा को भी पार्षद ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. जबकि केन्द्रीय मंत्री ने नगर के सभी पार्षदों व गणमान्य लोगों को सम्मानित किया. संचालन भाजपा नेता हरीशंकर प्रसाद और धन्यवाद ज्ञापन कृष्णा प्रसाद देवीलाल ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version