नेपाल में मूसलाधार बारिश के बाद उफनायी पहाड़ी नदियां, खाहर नदी के पुल के उपर से बह रहा पानी
बहते पानी में बाइक समेत युवक बहा, पहुचीं 112 की पुलिस टीम
नरकटियगंज नेपाल के जल अधिग्रहण वाले क्षत्रों में पिछले दो दिनो से हो रही बारिश से पहाड़ी नदियां उफान पर हैं. सोमवार को नरकटियागंज के केसरिया व माल्दा गांव के बीच बने खाहर नदी के पुल के ऊपर से पानी बहने लगा. इससे दर्जनों गांवों को सपंर्क उक्त पुल के रास्ते से नरकटियागंज के लिए कट गया है. वही पुल पार कर रहा एक युवक बाइक के साथ पानी की तेज धार में बह गया. हालांकि ग्रामीणों की मदद और सूचना पर पहुंची 112 पुलिस टीम की मदद से युवक को निकाल लिया गया. युवक की पहचान केसरिया गांव निवासी सिपाही साह के रूप में की गयी है. इधर लगातार दो दिनो तक हुई मुसलाधार बारिश से पहाड़ी नदियों क्रमश: पंडई, मनियारी, हड़बोड़ा, बलोर, दोरहम, जमुआ, मनियारी, हड़बोड़ा, अमहवा, द्वारदह, गंगुली सहित छोटी बड़ी सभी पहाड़ी नदियों का जल स्तर बढ़ने लगा है. इन नदियों का पानी अब सरेह में फैलने लगा है. जिससे सौ से उपर किसानो की हजारो एकड़ फंसले पानी में डूब गयी है. कुंडिलपुर, बरगजवा, गौरीपुर, मंझारिया, में जमुआ और मनियारी नदी के पानी से सैकड़ों एकड़ फसलें पानी में डूब गयी है. वही वार्ड संख्या 5 में दर्जन भर से उपर घरो में पानी घुस गया. इन नदियों में जल स्तर बढ़ने से सिसई , श्रीरामपुर, मंझरिया, पिपरा, दहाड़वा टोला, बरगजवा, मुरली भरहवा, बलुआ, गौरीपुर मंझरिया, आदि गांव के लोग बारिश व नदियों के बढ़ते जल स्तर से चिंतित व परेशान हैं. मनियारी का पानी कुंडिलपुर व गौरीपुर मंझरिया सरेह में तेजी से फैल रहा है. कुकुरा, मुरली भरहवा, बलुआ, श्रीरामपुर, हरपुर पिपरा, माधोपुर बैरिया, में कटाव का खतरा बढ़ गया है. कुंडिलपुर के अखिलेश चौबे, चिंता प्रसाद, रहीम मियां, आदि ने बताया कि जमुआ व मनियारी नदी में पानी आने से धान व गन्ने की लगभग दो सौ एकड़ से ऊपर फसलें डूब कर बर्बाद हो रही है. गांव पर भी खतरा बना हुआ है. गन्ने की फसलें अधिक पानी होने से सूख रही हैं. खाहर पुल बना जर्जर, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश, किया प्रदर्शन -फोटो 14, कैप्सन : प्रदर्शन करते ग्रामीण नरकटियागंज : केसरिया व डी के शिकारपुर पंचायत को जोड़ने वाला खाहर नदी पुल जर्जर हालत में हैं. सोमवार को केसरिया के एक युवक सिपाही साह के बाइक समेत तेज घार में बहने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीण डा. अब्दुर रहमान, फिरोज आलम, रामनारायण, भोला कुशवाहा इश्तेयाक आलम, अमरूद्दीन आलम समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पुल के पास पहुंचे और प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि यहां बारिश होने के साथ ही पुल के उपर से पानी गुजरने लगाता है. हर साल की यही स्थिति है. आज भी एक युवक जो पानी में बह गया, उसकी बाइक और अन्य सामान पानी में डूब गया है. अभी तक उसके सामान का कोई अता पता नहीं चला है. ग्रामीणों ने विधायक, सासंद समेत प्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया. क्या कहते हैं अधिकारी सूचना मिली है. बारिश को देखते हुए बाढ़ प्रभावित इलाकों में नजर रखी जा रही है. सीओ सहित अन्य अधिकारियों को स्थिति का जायला लेते रहने का निर्देश दिया गया है. सूर्य प्रकाश गुप्ता, एसडीएम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है